Varanasi Crime News: फिल्मी स्टाईल में थाना सिगरा ने किया घटना का अनावरण

रिपोर्ट - भुवनेश्वरी मलिक

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now
मामला अपराधियों द्वारा मांगे गये 50 लाख रूपये के रंगदारी का, पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने दिया 20 हजार रूपये का पुरस्कार 

Varanasi Crime News:  पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मुअसं. 22/2024 धारा 386 आईपीसी थाना सिगरा वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त पंकज पाठक पुत्र उमेश पाठक निवासी घुंघरानी गली बांसफाटक थाना चौक वाराणसी व प्रताप घोष निवासी किरहिया खोजवां सरायनन्दन थाना भेलूपुर वाराणसी को ब्राडवे होटल के सामने कीनाराम बाबा स्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है।

उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं वहीं बताते चले कि दिनांक 27 जनवरी 2024 को भी इस मुकदमें से सम्बन्धित एक सहअभियुक्त अमित यादव निवासी जैतपुरा वाराणसी को भी गिरफ्तार कर थाना सिगरा की ओर से विधिक कार्यवाही की जा चुकी है।

Varanasi Crime News

वहीं घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि थाना सिगरा क्षेत्र के पंचशील नगर कालोनी महमूरगंज निवासी अंकित मेहरा पुलिस सतीश मेहरा के द्वारा थाना सिगरा पर सूचना दी गयी कि दो अज्ञात मोबाइल नम्बरों से पीड़ित व उनकी पत्नी के मोबाइल नम्बर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 50 लाख रूपये की रंगदारी मांगी गयी।

न देने पर आवेदक तथा उसके परिवार को गोली मारकर हत्या करने की बात कही गयी है। जिससे पूरा परिवार डरा व सहमा है। उक्त सूचना के आधार पर थाना सिगरा पर मुअसं. 22/2024 धारा 386 आईपीसी दर्ज कर लिया गया।

Varanasi Crime News

वहीं थाना सिगरा के द्वारा जारी किये गये प्रेस विज्ञप्ति में घटना के अनावरण के सम्बन्ध में बताया गया है कि प्रभारी निरीक्षक सिगरा के द्वारा अभियोग पंजीकृत कर उच्चाधिकारियों के निर्देशन में घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस टीम का गठन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये लगा दिया गया।

जिसके सम्बन्ध में दिनांक 25 जनवरी को वादी के मोबाइल पर फोन आया कि जो रूपये तुम्हें बताया गया था तैयार करके रखने के लिये वह पैसा अपने नौकर राम सिंह से रामनगर भिजवाओं। नौकर डमी रूपये लेकर निकला रास्तें में उक्त गठित पुलिस टीम का सिपाही अनूप कुशवाहा उक्त नौकर को रास्ते में रोककर उसका कपड़ा स्वयं पहनकर नौकर के भेष में उक्त डमी रूपये लेकर रामनगर की तरफ

Varanasi Crime News

निकला और नौकर के मोबाल से सिपाही उक्त अज्ञात लोगों से बात करते हुये रामनगर की तरफ जा रहा था कि तभी अज्ञात अपराधियों द्वारा फोन करके बताया कि तुम ब्राडवे होटल के पास पहुंचो। जहां पर अपराधी व नौकर के वेशभूषा में सिपाही मिले और रूपयों का लेन देन हो रहा था कि तब तक गठित पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर उक्त अपराधियों को पकड़ लिया गया।

जिसका गिरफ्तार कर थाना सिगरा लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी सिगरा राजू सिंह, उनि. अरूण प्रताप सिंह, हेकां. सतेश राय, हेकां. अभय नारायण सिंह, हेकां. राकेश सिंह, कां. अनूप कुशवाहा, कां. चिन्ताहरण तिवारी शामिल रहे।

Varanasi Crime News

वहीं गिरफ्तारी करने वाली टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस उपायुक्त काशी जोन आर एस गौतम के द्वारा 20 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Varanasi Crime News