Varanasi Crime News: नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
Varanasi Crime News: वाराणसी। Workindia.com व Naukari.com के Recruiter Portal से डेटा प्राप्त कर JOB Seekers को फर्जी नौकरी देकर उनके माध्यम से लोन के जरूरतमंद लोगो के साथ साइबर ठगी करने वाले गैंग के अन्तर्राष्ट्रीय सरगना/Call Centre संचालक सहित 03 शातिर साइबर अपराधियों को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है तथा उनके कब्जे से भारी मात्रा मे मोबाइल, कागजात, लैपटाप व अन्य सामानों को बरामद किया गया।
बताया जाता है कि दिनाक 24.10.2024 को वादी ब्रिजेश यादव पुत्र नारायण यादव नि. गोसाईपुर, मोहॉव, खालेगाँव, थाना- चोलापुर, कमिश्नरेट वाराणसी थाना हाजा पर उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र इस आशय से प्रस्तुत किया गया। जिसमे साइबर अपराधियों द्वारा उनका डेटा जाब प्रोवाइडर कम्पनी से प्राप्त कर उन्हे फाइनेंस 24 कम्पनी में Sales Executive की नौकरी देकर उनके माध्यम से उनके मित्र रमेश प्रसाद प्रजापति, रवि कुमार, वरूण कुमार राय को लोन दिलाने के नाम पर Registration Fee, RTGS Charge, NOC Charge आदि का हवाला देकर उनके साथ कुल करीब 5,65,000/- रूपये की साइबर ठगी कर ली गयी है।
जिस पर थाना हाजा पर मुअसं. 112/2024 धारा 318 (2), 318 (4), बी.एन.एस. व 66 डी आई.टी. एक्ट पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना विजय नारायण मिश्र द्वारा की जा रही है।
उक्त प्रकरण के दृष्टिगत मोहित अग्रवाल पुलिस आयुक्त वाराणसी एवं प्रमोद कुमार पुलिस उपायुक्त अपराध वाराणसी के निर्देशन में तथा श्रुति श्रीवास्तव अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी व गौरव कुमार सहायक पुलिस आयुक्त वाराणसी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन कर उक्त घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त के क्रम में नोएडा से अन्तर्राष्ट्रीय सरगना/ Call Centre संचालक सहित 03 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से मोबाइल, फर्जी कागजाम, मोहर, एटीएम कार्ड, नकदी आदि बरामद किया गया है। घटना में संलिप्त साइबर अपराधियों द्वारा सर्वप्रथम Workindia.com तथा Naukari.com का Recruiter Portal सम्बन्धित कम्पनी से Finance 24 Hours JOB Provider Company के तौर पर लिया जाता है जिसमे JOB Seekers का डेटा प्रदर्शित होता है।
जिनको यह Finance 24 Hours में Sales Executive के तौर पर Fake Counterfeit Appointment Letter & ID Card आदि भेजकर उनको कम्पनी मे ज्वाइन कराया जाता है फिर उनसे अपने क्षेत्र मे लोन के जरूरत मंद लोगो की फाइल कम्पनी मे सबमिट करवायी जाती है। इसके बाद यह लोग खुद बात कर लोन के जरूरत मंद लोगो से विभिन्न प्रकार के चार्ज जैसे Registration Fee, RTGS Charge, NOC Charge etc का हवाला देते हुए उनसे विभिन्न बैंक खातों मे पैसा मंगवा लिया जाता है।
फिर उन नम्बरो को बन्द कर दिया जाता है अभियुक्तगण काफी शातिर किस्म का चालाक व अभ्यस्त साइबर अपराधी है जिनके द्वारा पुलिस की पहुंच से दूर रहने के उद्देश्य से फर्जी मोबाइल नम्बरो तथा म्यूल बैंक खातों का प्रयोग किया जाता है।
साइबर अपराधियो द्वारा वर्तमान समय मे RK Associate, RK Vastra Bhandar, Fashion ADDA, Himalaya 24 HOURS, Rajlaxmi Traders, RGI Finance Pvt Ltd., Finance 24 Hours नामक फर्जी कम्पनियों से साइबर ठगी की जा रही थी।
गिरफ्तार अभियुक्त में दीपक बहोरा पुत्र जोगिन्दर बहोरा निवासी गली नं0 3, सेक्टर 44, थाना सेक्टर 37, ग्राम छलेरा, नोएडा गौतमबुद्ध नगर मूल पता- ग्राम शिव नगर थाना शिवनगर, जनपद धनगढ़ी, नेपाल, जितेन्द्र कुमार पटेल पुत्र चुन्नीलाल पटेल निवासी ग्राम हरीपुर, निगोह थाना बरसठी, जनपद जौनपुर, उ०प्र० हाल पता- गली नं0 11, सेक्टर 51, होशियारपुर, नोएडा गौतमबुद्ध नगर, व मनोज कुमार गुप्ता पुत्र राम विनोद गुप्ता निवासी द्वारिकापुरी कालोनी, थाना गोरखनाथ, जनपद- गोरखपुर उत्तर प्रदेश हाल पता-गली नं0 11 सेक्टर 51, होशियारपुर, नोएडा गौतमबुद्ध नगर शामिल है।
जिनके विरुद्ध मुअसं. 0112/2024 धारा 318 (2), 318 (4), 336 (2), 338, 336 (3), 340 (2) 61 (2), 317 (2) बी.एन.एस. व 66डी, 74 आईटी एक्ट थाना साइबर क्राइम वाराणसी में दर्ज किया गया है। जिनके कब्जे से काफी सामानों को बरामद किया गया है Workindia.com व Naukari.com के Recruiter Portal से डेटा प्राप्त कर JOB Seekers को फर्जी नौकरी देकर उनके माध्यम से लोन के जरूरतमंद लोगो के साथ साइबर ठगी करने वाले गैंग के अन्तर्राष्ट्रीय सरगना/Call Centre संचालक सहित 03 शातिर साइबर अपराधियों को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है तथा उनके कब्जे से भारी मात्रा मे मोबाइल, कागजात, लैपटाप व अन्य सामानों को बरामद किया गया।
घटना में संलिप्त साइबर अपराधियों द्वारा सर्वप्रथम Workindia.com तथा Naukari.com का Recruiter Portal सम्बन्धित कम्पनी से Finance 24 Hours JOB Provider Company के तौर पर लिया जाता है जिसमे JOB Seekers का डेटा प्रदर्शित होता है। जिनको यह Finance 24 Hours में Sales Executive के तौर पर Fake Counterfeit Appointment Letter & ID Card आदि भेजकर उनको कम्पनी मे ज्वाइन कराया जाता है फिर उनसे अपने क्षेत्र मे लोन के जरूरत मंद लोगो की फाइल कम्पनी मे सबमिट करवायी जाती है।
इसके बाद यह लोग खुद बात कर लोन के जरूरत मंद लोगो से विभिन्न प्रकार के चार्ज जैसे Registration Fee, RTGS Charge, NOC Charge etc का हवाला देते हुए उनसे विभिन्न बैंक खातों मे पैसा मंगवा लिया जाता है। फिर उन नम्बरो को बन्द कर दिया जाता है अभियुक्तगण काफी शातिर किस्म का चालाक व अभ्यस्त साइबर अपराधी है जिनके द्वारा पुलिस की पहुंच से दूर रहने के उद्देश्य से फर्जी मोबाइल नम्बरो तथा म्यूल बैंक खातों का प्रयोग किया जाता है।
जिनके विरुद्ध मुअसं. 0112/2024 धारा 318 (2), 318 (4), 336 (2), 338, 336 (3), 340 (2) 61 (2), 317 (2) बी.एन.एस. व 66डी, 74 आईटी एक्ट थाना साइबर क्राइम वाराणसी में दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी कार्य करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक विजय नारायण मिश्र, उपनिरीक्षक संजीव कन्नौजिया, कांस्टेबल अनिल यादव, कांस्टेबल अवनीश सिंह, उपनिरीक्षक सतीश सिंह, कांस्टेबल देवेन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल श्याम लाल गुप्ता, कांस्टेबल दिलीप कुमार, हेड कांस्टेबल गोपाल चौहान, कांस्टेबल मनीष कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल गौतम कुमार, कांस्टेबल चन्द्रशेखर यादव, कांस्टेबल अंकित प्रजापति, महिला कांस्टेबल पुनीता यादव, कांस्टेबल विजय कुमार शामिल रहे।