Varanasi Crime News: धार्मिक उन्माद भड़काने के आरोप में तीन गिरफ्तार

Varanasi Crime News: वाराणसी। जनपद के थाना लंका के उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह चौकी बीएचयू अपने हमराहियों के साथ मालवीय गेट के आसपास यातायात व्यवस्था व साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी से सभी को अवगत करा रहे थे।
जहां कुछ लोगों द्वारा गृह मंत्री भारत सरकार के पोस्टर बैनर को लेकर 25 - 30 की संख्या में मालवीय गेट के पास जो अति व्यस्ततम जगह है जहां मरीज का आना-जाना होता है एंबुलेंस का आगमन होता है।
साथ ही विभिन्न स्थानों पर लोगों का आवागमन हेतु साधन मिलता हैं पर कुछ लोगो द्वारा आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर धार्मिक उन्माद भड़काया जा रहा था, तथा आने जाने वालों का रास्ता रोककर भाषण दिया जा रहा था। जिसके कारण आवश्यक आवश्यकता के साधन फंसे हुए थे। पुलिस द्वारा काफी समझाया बुझाया गया, परंतु यह लोग नहीं माने।
जिसके परिपेक्ष्य में थाना लंका पर मुकदमा अपराध संख्या 513/24 धारा 126( 2), 196, 189(5), 285 बीएनएस पंजीकृत कर सुमन आनंद पुत्र सुनील कुमार निवासी एकांगा सराय थाना जिला नालंदा जो एनएसयूआई के इकाई अध्यक्ष हैं तथा उनके सहयोगी विपिन कुमार पुत्र रामानंद आनंद व अन्य 15 - 20 लोगों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। प्रकरण में सुमन आनंद, विपिन कुमार और रोहित बिहारी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।