Varanasi Crime News: तीन अदद मोटर साइकिल के साथ दो वाहन चोर गिरफ्तार

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi Crime News: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना चौक शिवाकांत मिश्र की टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व तलाश वांछित

अभियुक्त के क्रम में दो अभियुक्त प्रिंस सिंह निवासी ग्राम चेवार पश्चिम थाना देवागांव जनपद आजमगढ़ व प्रवीण कुमार निवासी अमिहित थाना केराकत जनपद जौनपुर उम्र 19 वर्ष को सम्बन्धित मु.अ.सं.- 86/2023 धारा 379, 411, 413,

Varanasi Crime News

414  आईपीसी थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी के तहत चोरी की अपाचे आरटीआर यूपी 65 बीएक्स 5510, व  मोटर साइकिल सुपर स्पेलण्डर यूपी 62 बीएन 5346 रंग काला तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल ग्लैमर लाल रंग रजि0 नं0 यूपी 50 सीई 9745 के साथ कपिसा मोड़ चौबेपुर से गिरफ्तार किया गया।

जिसमें आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। पकड़े गये अभियुक्तों पर मु.अ.सं. 86/2023 धारा 379, 411, 413, 414 आईपीसी थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, मु.अ.सं. 477/2023 धारा 379, 411 आईपीसी थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर दर्ज है।

बरामदगी व गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उनि. दुर्गेश सरोज कमाण्ड सेन्टर, उनि. दिनेश कुमार पाल चौकी प्रभारी काशीपुरा, उनि. राकेश कुमार, हे.का. यशवन्त सिंह, हे.का. सुनील सरोज, का. शैलेन्द्र सिंह, का. पवन कुमार त्रिपाठी, का. अंकित कुमार वर्मा थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News