Varanasi Crime News: एसीपी चेतगंज के निर्देशन में थाना प्रभारी ने कैफे में मारा छापा

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now
हुक्के में इस्तेमाल किये जाने वाले नशीले तंबाकू युक्त फ्लेवर के साथ ही 10 हुक्का को किया बरामद व तीन संचालकों को किया गिरफ्तार

Varanasi Crime News: वाराणसी। आज शुक्रवार को गोपनीय सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज गौरव कुमार व थाना प्रभारी चेतगंज डा. आशीष कुमार मिश्रा के द्वारा थाना क्षेत्र के तेलियाबाग इलाके में स्थित श्री राम कटरा के द्वितीय तल पर छापेमारी की गयी।

जहां से भारी मात्रा में तम्बाकू युक्त नशीला पदार्थ के साथ ही कई हुक्के को बरामद करने के साथ ही तीन संचालको को गिरफ्तार करने का कार्य किया गया। बताते चले कि चेतगंज थाना क्षेत्र के तेलियाबाग इलाके में स्थित श्री राम कटरा के द्वितीय तल पर एक सप्ताह पूर्व शुरू हुए आई लव कार्टस कैफे में अवैध हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था।

जहां नाबालिक बच्चों को तंबाकू युक्त धूम्रपान कराया जा रहा था। जिसकी सूचना पर कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज गौरव कुमार के निर्देशन व अगुवाई में थाना प्रभारी चेतगंज डा. आशीष कुमार मिश्रा के द्वारा अपनी टीम के साथ छापेमारी की गयी तो मौके पर पाया गया कि वहां पर नाबालिग बच्चों को हुक्का पिलाया जा रहा है, जिसका फ्लेवर तंबाकू युक्त है।

जो कोटपा अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। साथ ही मौके से 10 हुक्का और तंबाकू युक्त फ्लेवर को नियमानुसार सीज किया गया एवं हुक्का बार का संचालन करने वाले तीन व्यक्तियों जिसमें विशाल सोनकर पुत्र सुरेश सोनकर निवासी सी. 32/ 86 चंदुआ छित्तूपुर थाना सिगरा, विजय विश्वकर्मा पुत्र स्व0 रामायण राम निवासी डी. 3/63 आदर्श नगर महमूरगंज वाराणसी

व ध्रुव मौर्या पुत्र सुनील मौर्य निवासी सी 2 के चंदुआ छित्तूपुर थाना सिगरा वाराणसी को मौके से गिरफ्तार किया गया और हुक्का बार को बंद करवाया गया। साथ ही मौके पर मौजूद नाबालिक बच्चों की काउंसिलिंग करके उनके अभिभावकों केे सुपुर्द किया गया।

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News