Varanasi Crime News: गबन का शातिर अभियुक्त थाना चौक पुलिस द्वारा गिरफ्तार
कारोबारी से किया था करोड़ो का गबन
varanasi crime news: वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस
उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना चौक विमल कुमार मिश्र की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 85/2024 के नामित अभियुक्त सागर तनवानी पुत्र नरेश तनवानी निवासी भीटी बहादुरगंज रोड थाना कोतवाली जनपद मऊ जो काफी समय से फरार चल रहा था।
जिसके ऊपर आर.वी. इन्टरप्राइजेज व वेलकम कम्युनिकेशन से साँई इन्टरप्राइजेज फर्म बनाकर 6,32,74,936 रुपये के गबन/फ्रॉड का आरोप था जो लुक छिप कर गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में रह रहा था, को भारतीय स्टेट बैंक शाखा सेक्टर 77 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर के परिसर से गिरफ्तार किया गया।
जिसके सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया कि थाना स्थानीय क्षेत्र के वी.आर. इन्टरप्राइजेज व वेलकम कम्युनिकेशन के मालिक के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था कि साँई इन्टरप्राइजेज के सागर तनवानी व अन्य के द्वारा व्यापार के माध्यम से सामान ले लेने तथा काफी दिन व्यतीत हो जाने के पश्चात भी पैसा नहीं देने के व गबन कर लिये जाने के सम्बन्ध में दिया गया था।
जिस पर थाना चौक में मु0अ0सं0-85/2024 धारा 409/504/506/120बी भादवि बनाम सागर तनवानी व अन्य के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक कुमार गौरव सिंह के द्वारा सम्पादित की जा रही थी।
विवेचना व साक्ष्य संकलन के क्रम में अभियुक्त सागर तनवानी व अन्य की तलाश की जा रही थी काफी प्रयास के बाद मुखबिर खास द्वारा ज्ञात हुआ कि अभियुक्त सागर तनवानी पुत्र नरेश तनवानी लुक छिप कर नोएडा में रह रहा है।
सर्विलांस व मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त सागर तनवानी उपरोक्त को भारतीय स्टेट बैंक शाखा सेक्टर 77 नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार किया गया। वही पकड़े गये अभियुक्त पर दो मुकदमे दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक कुमार गौरव सिंह. उपनिरीक्षक शुभम शर्मा, कांस्टेबल अरविन्द कुमार यादव, कांस्टेबल अश्वनी कुमार सर्विलांस सेल थाना चौक शामिल है।