Varanasi Crime News: शातिर वाहन चोर चढ़ा लंका पुलिस के हत्थे, चोरी की 03 मोटरसाइकिलें बरामद

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now
पकड़े गये अभियुक्त पर जनपद में दर्ज है लगभग एक दर्जन आपराधिक मुकदमें

Varanasi Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी के क्रम में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर धनंजय मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा नरिया -करौंदी रोड से अभियुक्त राहुल मौर्य पुत्र स्वर्गीय पप्पू मौर्य निवासी ग्राम शिवदासपुर नई बस्ती मण्डुआडीह, वाराणसी को गिरफ्तार किया गया है।

जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि दिनांक 30.07.2024 को वादी मुकदमा शैलू कन्नौजिया द्वारा साकेत नगर कालोनी से अज्ञात चोर द्वारा मोटर साइकिल चोरी कर लिये जाने की लिखित शिकायत के आधार पर थाना स्थानीय पर मुअसं. 0280/2024 अन्तर्गत धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा वाहन व अज्ञात चोर की तलाश हेतु थाना स्थानीय से टीम गठित की गयी।

गठित टीम द्वारा वाहन व चोर की तलाश के क्रम में दिनांक 12.08.2024 को नरिया करौंदी रोड से एक नफर अभियुक्त राहुल मौर्य पुत्र स्वर्गीय पप्पू मौर्य निवासी ग्राम शिवदासपुर नई बस्ती मण्डुआडीह, वाराणसी को गिरफ्तार किया गया।

Varanasi Crime News

जिसके कब्जे से मौके से एक मोटर साइकिल पैशन प्रो बारंग सिल्वर बरामद हुयी तथा बाद पूछताछ अभियुक्त की निशानदेही पर अन्य 02 मोटरसाइकिलें क्रमशः सुपर स्पलेण्डर ब्लैक कलर व पैशन प्रो लाल रंग की बरामद की गयी।

वहीं अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया गया कि मैं थाना रामनगर व मण्डुवाडीह क्षेत्र से दो गाड़ियाँ चुराया था तथा एक गाड़ी मैने साकेत नगर लंका से चुराया था। साहब चोरी की गयी गाड़ियों को मैं 8 से 10 हजार रूपये में बेच देता हूँ तथा उन रूपयों से अपने शौक पूरे करता हूँ।

वहीं पकड़े गये अभियुक्त पर मुअसं. 280/2024 धारा 303(2), 317, 317(1) बीएनएस थाना लंका, मुअसं. 154/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना रामनगर, मुअसं. 166/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना मण्डुवाडीह, के साथ ही मुअसं. 063/2018 धारा 379, 411 थाना भेलूपुर, मुअसं.  166/2018 धारा 380,457 थाना भेलूपुर, मुअसं. 742/2019 धारा 380, 411, 414, 457 आईपीसी थाना भेलूपुर, मुअसं.

163/2018 धारा 380, 411, 457 आईपीसी थाना मण्डुवाडीह, मुअसं. 650/2017 धारा 380, 411, 457 आईपीसी थाना मण्डुवाडीह, मुअसं. 657/2017 धारा 380, 411, 457 आईपीसी थाना मण्डुवाडीह वाराणसी दर्ज है।

गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक विकास कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी संकटमोचन, उपनिरीक्षक प्रशान्त कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल अमित कुमार शुक्ल, कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह, कांस्टेबल कृष्णकान्त पाण्डेय, कांस्टेबल तहसीन अहमद, कांस्टेबल अनुराग यादव, थाना लंका, वाराणसी शामिल रहे।

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News