Varanasi Crime News: विवेचना न होने से खिन्न ग्राम प्रधान व पीड़ित देगा धरना

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now
एसीपी पिण्डरा व एसएचओ सिन्धोरा पर लगाया कई गम्भीर आरोप

Varanasi Crime News: वाराणसी। जनपद के सिंधौरा स्थानीय थाना क्षेत्र के बुची ग्राम सभा के अनिल मिश्रा और सुनील मिश्रा के खिलाफ जो एसटी/एससी के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज होने से ग्रामीणों में रोष है। वहीं पीड़ित ने आरोप लगाया है कि बिना जांच किये मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

पीड़ित ने बताया कि विवेचना करके गलत होने पर हटाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन आज तक उक्त मामले में कुछ भी नही किया गया। यही नही न तो विवेचना ही चालू हुआ न ही बैंक का एविडेंस ही लिया गया और न ही अस्पताल का एविडेंस लिया गया।

ब्राह्मणों, ठाकुरों पर फर्जी एसटी/एससी बिना जांच किए लगाया जा रहा है। एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार और सिंधोरा थानाध्यक्ष निकिता सिंह सही तरीके से बात तक नही कर रहे है। इससे साफ प्रतीत होता है कि यह मुकदमा जान बूझकर लगाया गया है।

इसलिए भारतीय समाज पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष व ग्राम प्रधान गजेंद्रा विनोद कुमार पांडेय व पीड़ित अनिल मिश्र पूरे परिवार के साथ 24 अक्टूबर को पुलिस कमिश्नर वाराणसी के कार्यालय के सामने ब्राह्मण, ठाकुर के विरोधी पिंडरा एसीपी प्रतीक कुमार के खिलाफ और सिंधोरा थानाध्यक्ष निकिता सिंह के खिलाफ धरना देंगे।

वहीं अनिल कुमार मिश्रा के द्वारा पुलिस आयुक्त वाराणसी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाते हुये कहा गया है कि उनके गांव के कमलेश मिश्रा उर्फ बनारसी मिश्र व उनके परिवार से जमीनी रंजिश है। इस बाबत उनके खिलाफ कई मुकदमा थाना सिन्धोरा में दर्ज है तथा उनके द्वारा सिविल मुकदमा भी दाखिल है।

उक्त बनारसी मिश्रा के पिता कोटेदार है तथा उनके यहां काफी वर्षो से सोमारू बनवासी नामक व्यक्ति राशन तौलने का कार्य करता है तथा इसी बीच प्रार्थी के गांव की अंजली मिश्रा उक्त बनारसी मिश्रा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया था व एसएचओ निकिता सिंह के दुर्व्यवहार से व्यथित होकर अंजली मिश्रा द्वारा उनके व एसएचओ सिन्धोरा के खिलाफ सीजेएम न्यायालय में मुकदमा दाखिल कर दिया गया था।

जिस कारण एसएचओ निकिता सिंह ने प्रार्थी से भी फोन पर काफी गुस्से में बात किया तथा उसी कारण एसएचओ निकिता सिंह प्रार्थीके गांव के कमलेश मिश्रा उर्फ बनारसी से मिलकर प्रार्थी को सबक सिखाने के उद्देश्य से बनारसी के मजदूर सोमारू की साली तीजा देवी व उनके पति पंचम के नाम से प्रार्थना पत्र सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के नाम से टाईप करवाकर उस पर स्वयं ही आदेश कर उक्त झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया गया तथा उपरोक्त तीजा देवी व पंचम निवासी ग्राम बेहड़ा जिला जौनपुर की है।

जिसे प्रार्थी आज तक देखा भी नहीं है और न ही प्रार्थी के गांव की ही है व बार-बार प्रार्थी का उत्पीड़न कर रही है। उपरोक्त बातों की जानकारी होने पर न्याय पाने की गरज से प्रार्थना पत्र पुलिस आयुक्त वाराणसी को दिया गया है। साथ ही उक्त प्रार्थना पत्र में एसएचओ सिन्धोरा के द्वारा प्रार्थी को दिये गये धमकी की रिकार्डिंग होने की जानकारी भी दी गयी है।

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News