Varanasi Crime News: नाबालिग के अपहरण व दुराचार का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now
थाना लंका पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर पीड़िता को सकुशल किया गया बरामद

Varanasi Crime News:  वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर धनंजय मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकान्त मिश्रा के कुशल नेतृत्व में नाबालिग की

गुमशुदगी के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में पीड़िता की बरामदगी करते हुए वांछित अभियुक्त राहुल विश्वकर्मा पुत्र महेन्द्र विश्वकर्मा निवासी छित्तूपुर थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी को रविवार को लौटूबीर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

जिसके सम्बन्ध में अग्रेतर विवेचनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनांक 26.10.2024 को शिकायतकर्ता लवकुश पटेल की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुअसं.  0423/2024 धारा 87, 137(2) बीएनएस. पंजीकृत हुआ।

जहां अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में पीड़िता/अपहृता की बरामदगी की गयी। पीड़िता के बयान  एवं पहचान तस्दीक के आधार पर अभियुक्त की तलाश एवं दबिश देते हुए रविवार को अभियुक्त राहुल विश्वकर्मा उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा अपने जुर्म से इन्कार करते हुए अपना पक्ष न्यायालय में देना बता रहा है। वहीं अभियुक्त पर मुअसं. 423/2024 धारा 87, 137(2), 69 बीएनएस. व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना लंका वाराणसी, मुअसं. 877/2020 धारा 379, 411 भादवि. थाना लंका वाराणसी, मुअसं. 886/2020 धारा 379 भादवि. थाना लंका वाराणसी पर दर्ज है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका, उपनिरीक्षक शिवाकर मिश्रा, चौकी प्रभारी बीएचयू, कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल सर्वेश कुमार, थाना लंका, वाराणसी शामिल रहे।

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News