Varanasi Crime: चोरी की स्कूटी, अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
Varanasi Crime: पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्र के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त शाहबाज उर्फ
भोला पुत्र सप्पू निवासी- बरतर, विन्ध्यांचल जनपद मिर्जापुर को अवैध असलहा एवं कारतूस तथा चोरी की एक अदद स्कूटी के साथ भोगाबीर कालोनी से गिरफ्तार किया गया। जिसमें आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वहीं अभियुक्त पर मुअसं. 0097/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लंका, मुअसं. 0095/2024 धारा 379, 411 भादवि, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी दर्ज किया गया है। वहीं बताया गया कि अभियुक्त पर पूर्व में मुअसं. 182/2023 धारा 379, 411 भादवि.जीआरपी प्रयागराज, मुअसं. 0139/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना कोतवाली नगर, जनपद मिर्जापुर , मुअसं. 0526/2018 धारा 401, 419 भादवि.,
जीआरपी प्रयागराज, मुअसं. 0524/2018 धारा 380, 411, 419 भादवि., जीआरपी प्रयागराज, मुअसं. 520/2018 धारा 380, 411, 419 भादवि., जीआरपी प्रयागराज, मुअसं. 0519/2018 धारा 379, 411, 419 भादवि., जीआरपी प्रयागराज, मुअसं. 505/2018 धारा 380, 411, 419 भादवि., जीआरपी प्रयागराज, मुअसं. 0423/2017 धारा 4/ 25 आर्म्स एक्ट जीआरपी प्रयागराज, मुअसं. 0421/2017 धारा
4/ 25 आर्म्स एक्ट व 401, 411, 414 भादवि. जीआरपी प्रयागराज, मुअसं. 0031/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना जार्ज टाउन, प्रयागराज, मुअसं. 0437/2014 धारा 401 भादवि., जीआरपी प्रयागराज दर्ज है।
वहीं पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अभियुक्त से बरामद तमंचा, कारतूस एवं स्कूटी के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि साहब मैं बिहार से 3000/- रुपये में तमंचा खरीदकर लाता हूं तथा यही वाराणसी मे ग्राहक की तलाश करके 6000 रुपये में बेच देता हूं, तथा स्कूटी के बारे में पूछने पर बताया कि साहब कुछ दिन पहले इस गाड़ी को मैंने मालवीय चैराहे के पास से चुराया था।
आज इस गाड़ी को ही बेचने के लिए बिहार ले जाने वाला था कि आपने पकड़ लिया। साहब इसी से मेरे घर का खर्च चलता है। मैं पहले भी कई बार जेल जा चुका हूं अब मैं वापस जेल नहीं जाना चाहता हूँ कृपया माफ कर दीजिए।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, उपनिरीक्षक विकास कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी संकटमोचन, उपनिरीक्षक नितेश कुमार, कांस्टेबल तहसीन अहमद, कांस्टेबल अनुराग यादव, कांस्टेबल यशवंत सिंह, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।