Varanasi Crime: एम्बुलेंस व स्कार्पियों में हुई टक्कर, एक की मौत

 
Varanasi Crime
Whatsapp Channel Join Now


Varanasi Crime: वाराणसी। जनपद के लंका थाना क्षेत्र में आने वाले हरसेवानंद स्कूल के सामने एक एम्बुलेंस व स्कार्पियों में जोरदार टक्कर होने व घटना में एक व्यक्ति की मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई।

जिसके सम्बन्ध में थाना लंका पुलिस के द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुये जानकारी दी गयी कि आज शनिवार को दोपहर समय लगभग एक बजे हरसेवानंद स्कूल के सामने एक एंबुलेंस नंबर यूपी 67 आर 7524 जो चंदौली से एक मरीज जिसका नाम उमाराम पुत्र सोमू राम निवासी मढ़ौरा थाना दुर्गावती जिला कैमूर बिहार उम्र 58 वर्ष है जिसका सीटी स्कैन कराने के लिए वाराणसी आ रहे थे कि एक स्कॉर्पियो नंबर बीआर 44 पी 1031 जिसमें तीन-चार लोग बैठे हुए थे।

जो स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एंबुलेंस में टक्कर मार दिया। जिससे उमाराम को गंभीर चोट आ गई, जिन्हें इलाज कराने के लिये री लाइफ अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के द्वारा चिकित्सकों के द्वारा उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया गया। वही एंबुलेंस के चालक को भी चोटें आई हैं, जिसका इलाज हॉस्पिटल री लाइफ में चल रहा है।

वहीं घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची लंका थाने की पुलिस के द्वारा एंबुलेंस व स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया गया है। वहीं स्कॉर्पियो पर सवार लोग भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। मौके पर शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime