Varanasi Crime: थाना कोतवाली की पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार

 
Varanasi Crime
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi Crime: वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा वांछित अपराधियों व गैर जमानती अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान व पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में कमिश्नरेट वाराणसी के थाना कोतवाली पुलिस द्वारा टीम गठित कर वांछित व गैर जमानती वारंट के

अपराधियों के निवास व मिलने वाले संभावित स्थानों पर दबीश दी गयी। दबीश के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें माननीय न्यायालय एसीजेएम वाराणसी प्राप्त गैर जमानतीय अधिपत्र सम्बन्धित मु.नं. 2209/15 जमील अहमद बनाम जहीर अहमद वगैरह धारा 323, 504, 506 थाना कोतवाली वाराणसी से सम्बन्धित जारी गैर जमानतीय अधिपत्र के दो वारण्टी वसीर अहमद पुत्र गुलाम

Varanasi Crime

मोहम्मद व अब्दुल समद पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासीगण नरहरपुरा थाना कोतवाली वाराणसी को षनिवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया। वहीं गिरफ्तार वारंटियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक रामपूजन बिन्द चौकी प्रभारी कबीरचौरा, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार व कांस्टेबल प्रभात कुमार थाना कोतवाली शामिल रहे। उक्त आशय की जानकारी थाना कोतवाली के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime