Varanasi Crime: अवैध तमंचा व कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

 
Varanasi Crime
Whatsapp Channel Join Now

थाना लंका की पुलिस के द्वारा कब्जे से 0.315 बोर व 12 बोर के तमंचा व जिन्दा कारतूस को किया गया बरामद 

Varanasi Crime: वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा कमिश्नरेट में आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं अपराधियों पर कठोर कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए आदेशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में भगवानपुर मोड़ से ट्रामा सेण्टर के बीच से दो अभियुक्तगण

अमरीष राय पुत्र आलोक राय निवासी वीरपुर थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर हालपता- म0न0 7 लेन नं0 4 मनोरथपुरी कालोनी सुसुवाही चितईपुर वाराणसी व आशुतोष राय पुत्र आलोक राय निवासी वीरपुर थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर हालपता- म0न0 7 लेन नं0 4 मनोरथपुरी कालोनी सुसुवाही चितईपुर वाराणसी को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी कि दो संदिग्ध व्यक्ति भगवानपुर मोड़ से कुछ दूरी पर खड़े होकर असलहा कारतूस की बाते कर रहे हैं उनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही है।

इस सूचना पर लंका पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुचंकर संदिग्ध व्यक्तियों को घेरघार कर पकड़ लिया गया तथा पूछताछ एवं तलाशी के दौरान पकड़े गए युवकों के पास से 0.315 बोर व 12 बोर के तमन्चा व जिन्दा कारतूस बरामद हुए। जिसके सम्बन्ध में कागजात (लाइसेन्स) की मांग की गयी, किन्तु प्रस्तुत नहीं कर सके।

अतः कारण गिरफ्तारी बताते हुए युवकों को गिरफ्तार किया गया। वहीं अभियुक्तगणों के द्वारा पूछताछ में बताया कि हम दोनों बिहार के कोचस से तीन-तीन हजार रुपये में तमंचा खरीदकर लाते है तथा वाराणसी में ग्राहक की तलाश कर 6-7 हजार रुपये में बेच देते है उसी से मिले मुनाफे से हम दोनो का खर्च चलता है। आज हम लोग ग्राहक की तलाश में निकले थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिए गए।

वहीं पकड़े गये अभियुक्तों पर मु0अ0सं0 0046/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम, थाना लंका व मु0अ0सं0 0047/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम, थाना लंका, वाराणसी पर दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक शिवाकर मिश्रा, चैकी प्रभारी नगवा, आरक्षी सत्यम तिवारी, आरक्षी उमेश गुप्ता, कांस्टेबल अमित कुमार शुक्ला, कांस्टेबल सूरज सिंह, कांस्टेबल कृष्णकान्त पाण्डेय, कांस्टेबल पवन कुमार, थाना लंका, वाराणसी शामिल रहे।

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime