Varanasi Crime: दो बाल अपचारी चोरी के सामानों सहित गिरफ्तार

 
Varanasi Crime
Whatsapp Channel Join Now

84 एण्ड्रायड व कीपैड फोन, 236 मोबाइल कवर, 01 लैपटाप, 02 स्मार्ट वाच, 01 रम्मा, 01 नुकीली सरिया व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी थाना रामनगर पुलिस ने किया बरामद, जिसकी अनुमानित कीमत 09 लाख रूपये बताई गई
सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने पत्रकारवार्ता में दी जानकारी

Varanasi Crime: वाराणसी। पुलिस आयुक्त द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में  पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन  व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली प्रज्ञा पाठक के क्रम में व प्रभारी निरीक्षक रामनगर राजू सिंह के निर्देशन में थाना रामनगर की पुलिस टीम द्वारा पंचवटी तिराहा पर "ऑपरेशन चक्रव्यूह" मौनी अमावस्या स्नान के दृष्टिगत चेकिंग किया जा रहा था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि दिनांक 12/01/2025 की भोर में रामनगर किले के सामने से मोबाइल की दुकान में मोबाइल चोरी करने वाले अभियुक्त (02 नफर किशोर अपचारी) हरिहरपुर की तरफ जाने वाले मोड़ के पास मौजूद है।

जिन्हे थाना रामनगर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया तथा चोरी किये गये मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त समान को बरामद किया गया। जिसके संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बंध में बताया गया कि दिनांक 12/01/2025 को वादी मुकदमा ने लिखित सूचना दिया कि रामनगर किले के सामने मेरी मोबाइल वर्ल्ड की दुकान है।

मेरे दुकान से दिनांक 12/01/2025 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा दुकान में सेंध लगाकर दुकान में रखा मोबाइल फोन, लैपटाप, मोबाइल कवर आदि सामान चुरा लिये गये है। जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा द्वारा दिये गये लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुअसं0 - 0014/2025 धारा 305/331 बीएनएस० पंजीकृत किया गया।

वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि साहब हम दोनों दिनांक 12/01/2025 की रात्रि किला रोड रामनगर के पास स्थित मोबाइल दुकान में रात्रि के समय सेंध लगाकर दुकान में रखा मोबाइल फोन, लैपटाप, मोबाइल कवर आदि सामान चुरा लिये थे।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उपनिरीक्षक कुमार गौरव सिंह चौकी प्रभारी कस्बा, उपनिरीक्षक पंकज मिश्रा, उपनिरीक्षक अंशू पाण्डेय, हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार, कांस्टेबल गौरव भारती, कांस्टेबल गंगा प्रसाद वर्मा, कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल अश्वनी सिंह सर्विलांस सेल, महिला कांस्टेबल आशा सिंह थाना रामनगर वाराणसी शामिल रही।

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime