Varanasi Crime: दो शातिर वाहन चोर लंका पुलिस के शिकंजे में, चार मोटरसाइकिल बरामद

 
Varanasi Crime
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi Crime: पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी  द्वारा वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं चोरी हुए वाहनों की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर दो नफर शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से थाना लंका क्षेत्र से चोरी की गयी 04 मोटर साइकिल बरामद की गयी।

Varanasi Crime

अभियुक्तगणों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गये अभियुक्तों पर 1.    मु0अ0सं0 446/2023 धारा 379, 411, 413, 414 भादवि थाना लंका वाराणसी, 2.    मु0अ0सं0 476/2023 धारा 379, 411, 413, 414 भादवि थाना लंका वाराणसी, 3. मु0अ0सं0 477/2023 धारा 379, 411, 413, 414 भा0द0वि0 थाना लंका वाराणसी दर्ज है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों में आदित्य पाण्डेय पुत्र राकेश पाण्डेय निवासी जानकी नगर कालोनी हनुमान मंदिर के पास थाना भेलूपुर वाराणसी व मूल पता ग्राम , पड़ौती, थाना पहड़िया , जिला कैमूर बिहार उम्र 20 वर्ष, सुमित पाण्डेय पुत्र गंगा प्रसाद पाण्डेय , निवासी बड़ी पटिया बजरडीहा जिला वाराणसी उम्र 19 वर्ष शामिल है।

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि पकड़े गये अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग घूम घूम कर मोटरसाइकिलें चोरी करते हैं तथा उन्हें बेंचकर अपना खर्च चलाते हैं। बरामद मोटर साइकिलों को हम लोग बेचने की फिराक में जा रहे थे कि आप लोग पकड़ लिये।

कड़ाई से पूछताछ पर बताये कि अन्य 02 चोरी की मोटरसाइकिलें अपना घर आश्रम के पास खण्डहरनुमा एक मकान में छुपाकर रखें है। जिसको हम लोगो ने चोरी किया था और बेच नही पाये है । अभियुक्तगण की निशानदेही पर एक डिस्कवर व दूसरी सुपर स्प्लेंडर काले-नीले रंग की बरामद की गयी।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी नगवा, थाना लंका, उ0नि0 शिवाकर मिश्रा, चौकी प्रभारी बीएचयू, थाना लंका, उ0नि0 बलिराम यादव, थाना लंका, उ0नि0 अनुजमणि तिवारी, थाना लंका, उ0नि0 रोहित त्रिपाठी, थाना लंका, हे0का0 संजय कुमार, हे0का0 प्रमोद कुमार गुप्ता, हे0का0 कृष्णा नन्द राय, का0 अमित कुमार शुक्ला, का0 अविनाश मौर्या, का0 ज्ञानेन्द्र चैधरी, का0 आशीष तिवारी, का0 कलम सिंह यादव, थाना लंका, कमिश्नेरट वाराणसी शामिल रहे।

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime