Varanasi Crime: वाराणसी पुलिस सुस्त, सट्टा संचालक चुस्त

 
Varanasi Crime
Whatsapp Channel Join Now

चौकाघाट गाटर पुल के पास स्थित देशी शराब का ठेका बना सट्टेबाजों का केन्द्र
सूत्रों के अनुसार अनिल दूबे व गोलू नामक व्यक्ति के द्वारा संचालित हो रहा है ये सट्टे का अवैध कारोबार

Varanasi Crime: आज यहां यह बात इसलिये कहना पड़ रहा है कि जहां एक ओर जनपद की पुलिस महाकुम्भ व उसके पलट प्रवाह काशी में होने के कारण जहां पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संजीदा है तो वहीं इसका लाभ शहर में अवैध रूप से संचालित किये जा रहे सट्टा के कारोबार से जुड़े संचालकों के द्वारा भरपूर लाभ उठाया जा रहा है।

बताते चले कि शहर में अवैध सट्टे का कारोबार विगत कई वर्षों से बदस्तूर चलाया जा रहा है। जिसका संचालन समाज के असामाजिक तत्वों के साथ ही गुण्डा बदमाशों के द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में बताते चले कि जनपद के तमाम ऐसे थाना क्षेत्र है जहां इस अवैध सट्टे का कारोबार निरन्तर रूप से संचालित हो रहा है।

अब यदि सूत्रों की बातों पर यकीन करें तो सूत्र तो यहां तक बताते है कि इस अवैध कारोबार में सम्बन्धित थाने के पुलिसकर्मियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है, जिसके बल पर सट्टे का काला कारोबार किया जा रहा है। अब यदि बात करें तो चेतगंज थाना क्षेत्र के नाटी इमली पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले चौकाघाट गाटर पुल के पास स्थित देशी शराब की दुकान इन दिनों सट्टेबाजों का केन्द्र बना हुआ है।

जहां सुबह से लेकर रात तक सट्टे का काला कारोबार किया जा रहा है। जहां 50 लेकर 100 लोगों की भीड़ हमेशा बनी रहती है। वहीं सूत्र बताते है कि यहां चलाये जा रहे सट्टे के संचालक का नाम अनिल दूबे व गोलू नामक व्यक्ति है जो इसी नाम से जाने जाते है।

वहीं सूत्रों की माने तो ये अनिल दूबे व गोलू नामक व्यक्तियों के साथ कुछ दबंग व बदमाश किस्म के लोग मौके पर मौजूद रहते है कि यदि कोई विरोध करे तो ये लोग उक्त व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे सके जिससे मौके पर मौजूद व आस पास के लोगों में एक भय का माहौल उत्पन्न किया जा सके।

बताते चले कि ये अनिल दूबे नामक व्यक्ति के द्वारा पूर्व में चौकाघाट से कैण्ट जाने वाले फ्लाईओवर के नीचे सट्टे का कारोबार करता था, परन्तु पुलिस ने जब इस पर शिकंजा कसा तो इसने अपना स्थान बदल दिया और चेतगंज थाना क्षेत्र के नाटी इमली पुलिस चौकी अन्तर्गत आने वाले चौकाघाट गाटर पुल के पास स्थित देशी शराब की दुकान को अपने अवैध धन्धे का केन्द्र बना लिया है।

कहने को तो वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने व अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात करते है तो अब देखना यह है कि इस सट्टा संचालक पर वाराणसी की पुलिस कब कार्यवाही करेगी। फिलहाल बीएम ब्रेकिंग न्यूज की तफ्तीश जारी है।

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime