Varanasi Crime: जानलेवा हमला करने वाला शातिर अपराधी लंका पुलिस के हत्थे चढ़ा

 
Varanasi Crime
Whatsapp Channel Join Now

अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को भी किया बरामद

Varanasi Crime: वाराणसी। पुलिस आयुक्त द्वारा कमिश्नरेट में आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं अपराधियों पर कठोर कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए आदेशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थान क्षेत्र के लौटूबीर पुलिया के पास खाली स्थान से वांछित अभियुक्त रतन डोम पुत्र रामजीवन डोम निवासी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पास फुटपाथ थाना क्षेत्र लंका को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू को भी बरामद किया गया है। जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया कि दिनांक 27.01.2025 को आवेदक द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित शिकायत की गयी कि एक व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से उस पर व अन्य दो लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया है। जिससे कुल तीन लोगों को चोट आयी है।

प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराते हुए अभियुक्त की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस बल को रवाना किया गया। दबिश व तलाश के क्रम में अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए पकड़े गए अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू बरामद किया गया।

वहीं पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि साहब मनोज मेरा दूर का रिश्तेदार है, जब कभी मेरा व मेरी पत्नी की आपस में नोकझोक होती थी तो मनोज व उसके परिवार वाले बीच बचाव करने लगते थे तथा बात बात में पुलिस को बुलाने की धमकी देते थे।

इसी रंजिश को लेकर मैने मौका देखकर मनोज व उसके परिवार के सदस्यों पर चाकू से हमला कर दिया। बताते चले कि गिरफ्तार अभियुक्त पर जनपद वाराणसी और चंदौली में कुल 09 मुकदमे गंभीर धाराओ में दर्ज है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक अपराजित सिंह चौहान, उपनिरीक्षक स्वप्निल सिंह, आरक्षी विजय कुमार शुक्ला, आरक्षी उमेश कुमार गुप्ता, थाना लंका, वाराणसी शामिल रहे।

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime