Varanasi Crime: थाना जैतपुरा पलिस द्वारा ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

 
Varanasi Crime
Whatsapp Channel Join Now

चोरी के ट्रैक्टर व ट्राली को भी पुलिस ने किया बरामद

Varanasi Crime: वाराणसी। पुलिस आयुक्त द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी, लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थानाध्यक्ष जैतपुरा बृजेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की

सूचना पर मुअसं. - 19/2025 धारा-303 (2) बीएनएस थाना जैतपुरा, वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्तगण व वाहन ट्रैक्टर मय ट्राली के मुखबीर की सूचना पर जलालबाबा सरैया, वरुणा नदी के किनारे से वाहन पावरट्रैक 439 ट्रैक्टर बीआर 45 जीए 3373 के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनांक- 16/01/2024 को रात्रि में तपोवन आश्रम मोड़ सरैया, थाना जैतपुरा से पावरट्रैक ट्रैक्टर व ट्राली चोरी हो जाने के सम्बन्ध में मुकदमा वादी द्वारा दिनांक 16/01/2024 को थाना जैतपुरा पर अभियोग 19/25 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत कराया था।

विवेचना के क्रम में थाना जैतपुरा की पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर दिनांक 28/01/2025 को जलालबाब सरैया, वरुणा नदी के किनारे से वाहन पावरट्रैक 439 ट्रैक्टर बीआर 45 जीए 3373 पर बैठे अभियुक्तगण जो ट्रैक्टर ट्राली को विक्रय करने के फिराक में थे को गिरफ्तार किया गया।

जिसके सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों में मृत्युजंय कुशवाहा पुत्र नरसिंह कुशवाहा निवासी ग्राम तरांव, थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर व टिंकू कुमार पुत्र राजकुमार राम निवासी ग्राम कंचनपुर पोस्ट फुल्ली टी चौधरी अजमल, थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर शामिल है।

वहीं पकड़े गये अभियुक्त मृत्युंजय कुशवाहा के विरूद्ध जनपद वाराणसी, गाजीपुर व जौनपुर में कुल 10 मुकदमें गम्भीर धाराओं में पंजीकृत है तो वहीं अभियुक्त टिंक कुमार पर 01 मुकदमा जनपद वाराणसी में दर्ज है।

गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में बृजेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक संदीप कुमार सिंह चौकी प्रभारी सरैया, उपनिरीक्षक सौरभ सिंह, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, कांस्टेबल कीर्ति कुमार, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अश्वनी सिंह, सर्विलांस सेल शामिल रहे।

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime