Varanasi Crime: सामूहिक हत्याकांड के अभियुक्त व एक लाख के इनामियां विशाल व प्रशान्त गुप्ता गिरफ्तार

 
Varanasi Crime
Whatsapp Channel Join Now

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को एक लाख रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया

Varanasi Crime: वाराणसी। बताते चले कि दिनांक 04/05.11.2024 को भदैनी में राजेन्द्र गुप्ता, उसकी पत्नी नीतू गुप्ता व 03 बच्चो की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना भेलूपुर पर मुअसं. 0475/2024 धारा 103 बीएनएस पंजीकृत हुआ था।

जिसके अनावरण के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा पुलिस उपायुक्त काशी गौरव बंसवाल, पुलिस उपायुक्त अपराध प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त काशी टी. सरवन, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध श्रुति श्रीवास्तव व सहायक पुलिस आयुक्त ईशान सोनी के नेतृत्व में सर्विलान्स व भेलूपुर थाने की पुलिस की टीम गठित की गयी थी।

पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक सर्विलान्स व पतारसी सुरागरसी कर गुरूवार दिनांक 06.02.2025 को अभियुक्त विशाल गुप्ता उर्फ विक्की व प्रशान्त गुप्ता उर्फ जूगनु पुत्रगण स्व. कृष्ण लाल गुप्ता निवासीगण म.नं. बी. 2/206 भदैनी थाना भेलूपुर वाराणसी को सीरगोवर्धनपुर लौटू बीर मन्दिर के निकट से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के पास से घटना में प्रयुक्त 05 अदद मोबाइल फोन, सिम कार्ड व एक अदद एयरटेल पोर्टेबल वाई-फाई (डोंगल) बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि हमारे माता पिता व बाबा की हत्या हमारे चाचा राजेन्द्र गुप्ता द्वारा सन् 1997 में गोली मारकर कर दी गयी थी, जिसमें प्रशान्त को भी गोली लगी थी।

उसी समय से हम लोगो को राजेन्द्र व उनके परिवार वालो द्वारा नौकर की तरह रखा जा रहा था तथा बार बार मारा पीटा जा रहा था। हम लोग तंग आ गये थे सन् 2022 में राजेन्द्र व उसका बड़ा पुत्र मुझे बुरी तरह से मारे पीटे तथा कई दिनो तक घर में बन्द किये थे।

उसी समय मैं इस घटना को करने के इरादे से घर छोड़ दिया व प्रशान्त के साथ मिलकर घटना की योजना बनायी जिसके लिए फर्जी आईडी पर चार पांच मोबाइल सिम लिया तथा बिहार से दो पिस्टल खरीदी। प्लान के तहत दिनांक 04/05.11.2024 की रात को चाचा राजेन्द्र को रोहनियां स्थित उसके निर्माणाधीन मकान पर गोली मारकर हत्या कर दी तथा वहाँ से वापस आकर भदैनी स्थित घर पर चाची नीतू व चचेरे भाई नवनेन्दु गुप्ता, शुभेन्दु गुप्ता तथा चचेरी बहन गौरांगी गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दिया।

घटना करने के बाद मैं मुगलसराय रेलवे स्टेशन से ट्रेन से बिहार निकल गया उसके बाद कोलकाता गया। तब से मैं पटना, कोलकाता तथा मुम्बई रेलवे स्टेशनों पर समय काट रहा था। पुलिस से बचने के लिये मै अपने भाई प्रशांत उर्फ जुगनू से इंस्टाग्राम ऐप पर बात करता था व इसके लिये मैनें 02 फेक आईडी बनाई थी। आज मैं पटना से अपने भाई प्रशान्त गुप्ता उर्फ जुगनू से मिलने व पैसा लेने आया था कि पुलिस द्वारा हम दोनों को पकड़ लिया गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सर्विलान्स व एसओजी टीम से निरीक्षक दिनेश कुमार यादव प्रभारी सर्विलान्स सेल, उपनिरीक्षक मनीष कुमार मिश्र प्रभारी एसओजी, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार जासवाल, हेडकांस्टेबल विवेक मणि त्रिपाठी, कांस्टेबल विराट सिंह, कांस्टेबल मनीष कुमार, कांस्टेबल अश्विनी सिंह, कांस्टेबल बृजेश कुमार यादव, कांस्टेबल प्रशान्त तिवारी, कांस्टेबल आदर्श आनन्द सिंह के साथ ही थाना भेलपुर पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्र, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह चौकी प्रभारी रेवड़ी तालाब, कांस्टेबल सुमित शाही, कांस्टेबल सूरज कुमार, कांस्टेबल अजय सिंह, कांस्टेबल सर्वेश सिंह आदि शामिल रहे।

वहीं पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को एक लाख रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया एवं सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime