Varanasi Development Authourity: बिना नक्शा पास कराए हो रहे अवैध निर्माण पर वीडीए ने किया कार्रवाई
Varanasi Development Authourity: वाराणसी। जनपद के विकास प्राधिकरण जोन-3 की प्रवर्तन टीम के द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई किया है। इस दौरान वाराणसी के चौक वार्ड के गोविन्दपुर कला और सराय सिताब क्षेत्रों में हो रहे अवैध निर्माणों को सील कर पुलिस निगरानी में सुपुर्द कर दिया है।
बताते चले कि गोविन्दपुर कला के निवासी बादशाह अली द्वारा कराये जा रहे अवैध निर्माण और सराय सिताब के निवासी इरशाद आलम द्वारा कराये जा रहे अवैध निर्माणों की सूचना मिलने पर वाराणसी विकास प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची।
जहां हो रहे दोनों निर्माण को सील कराते हुए, संबंधित निर्माण को चौक थाना की अभिरक्षा में सौंप दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान विकास प्राधिकरण के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर उपस्थित मौजूद रहे। जिनमें संयुक्त सचिव परमानन्द यादव, जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति और अवर अभियंता रविन्द्र प्रकाश शामिल थे।
वहीं वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाये जायेंगे और इसके लिए किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जायेगी। साथ ही विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने शहर वासियों से अपील की है कि वे किसी भी निर्माण कार्य को प्रारंभ कराने से पहले वाराणसी विकास प्राधिकरण से आवश्यक मानचित्र स्वीकृति प्राप्त करें।
यदि बिना स्वीकृति के निर्माण कार्य पाया गया, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस प्रकार प्रवर्तन कार्रवाई विकास प्राधिकरण द्वारा वाराणसी में अवैध निर्माण को रोकने और शहर की समुचित योजना के तहत विकास को सुनिश्चित करने के लिये की जा रही है। इस कदम से प्राधिकरण का उद्देश्य है कि सभी निर्माण कार्य नियमानुसार हों और शहर के समुचित विकास में कोई बाधा उत्पन्न न हो सके।