Varanasi News: इलेक्ट्रानिक की दुकान में लगी आग, पुलिस और अग्निशमन दल ने पाया काबू

 
Varanasi News: Fire broke out in electronic shop, controlled by police and fire brigade
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi News: वाराणसी जनपद के थाना चौक पुलिस को दूरभाष पर सूचना मिली कि बड़ी पियरी इलाके में स्थित एक इलेक्ट्रानिक की दुकान में आग लग गई है।

जिसकी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना चौक शिवाकान्त मिश्रा मय हमराह प्रभारी चौकी दालमंडी, प्रभारी चौकी पियरी, प्रभारी चौकी काशीपुरा व अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ चुकी थी, और आग बुझाने के काम में लगी हुयी थी।

Varanasi News:

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय भी पहुंच गये। वहीं जानकारी करने पर पता चला कि काजू गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता जो बड़ी पियरी के निवासी है और जो काजू रिपेयरिंग के नाम से इलेक्ट्रानिक की दुकान चलाते है, जिसमें शार्ट सर्किट से आग लग गई।

Varanasi News:

जिसके कारण उनकी दुकान के बगल में स्थित राज डेकोरेशन की दुकान में भी आग लग गई। जिसे मौके पर पहुंचे पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मियों के द्वारा सक्रियता के साथ आग बुझाने का कार्य किया गया जिसमें कोई भी जनहानि नहीं हुई।

Varanasi News:

Varanasi News:

Varanasi News:

Varanasi News:

Varanasi News: