Varanasi: काशी में 11 मार्च को खेली जायेगी चिता भस्म की होली

 
Varanasi
Whatsapp Channel Join Now

भगवान के रूप में शामिल नहीं होगा कोई कलाकार, जानिए क्या होगा इस बार खास

वाराणसी। रंगभरी एकादशी के दूसरे दिन, 11 मार्च को मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्म की होली का आयोजन किया जायेगा। यह अनूठा कार्यक्रम 11 मार्च को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चलेगा। इस सम्बन्ध में आयोजकों ने बताया कि इस बार कार्यक्रम में भगवान के स्वरूप में कोई भी कलाकार शामिल नहीं होगा।

\जिसमें सबसे पहले बाबा मसान नाथ की भव्य आरती की जायेगी। जिसके बाद चिता भस्म होली की शुरुआत होगी। बताते चले कि हर साल लाखों श्रद्धालु इस अनोखी परंपरा का हिस्सा बनते हैं।

वहीं इस सम्बन्ध में बाबा महाश्मशान नाथ मंदिर के व्यवस्थापक गुलशन कपूर ने बताया कि काशी में रंगभरी एकादशी के दिन भगवान विश्वनाथ माता पार्वती का गौना कराकर उन्हें काशी लाते हैं। इसी से ही होली उत्सव की शुरुआत माना जाता है।

इसके ठीक अगले दिन बाबा विश्वनाथ चिता भस्म की होली खेलने मणिकर्णिका घाट पर आते हैं। पिछले 24 वर्षों से इस परंपरा को भव्य रूप से मनाया जा रहा है। वहीं गुलशन कपूर ने बताया कि इस अनूठी होली के लिए हर दिन 2 से 3 बोरी राख एकत्र की जाती है।

इसकी तैयारी छह महीने पहले ही शुरू हो जाती है। उनका कहना है कि जब चिता भस्म उड़ाया जाता है, तो वह जमीन पर नहीं गिरता बल्कि हवा में ही बना रहता है। बताया कि इस बार नशा करके आने वालों की एंट्री पूरी तरह से बन्द की गयी है।

किसी भी प्रकार का नशा करके आने वालों पर लगाम लगाई जाएगी। इसके अलावा आयोजकों ने काशी की स्त्रियों से अपील किया कि वे इस मसान की होली को दूर से ही देखें, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

इस वर्ष महाकुंभ के चलते बड़ी संख्या में नागा संन्यासी भी इस आयोजन में शामिल होंगे। गुलशन कपूर ने कहा कि बाबा के भक्तों को विशेष सुविधाओं की जरूरत नहीं होती, बस खाली स्थान ही काफी है। हर वर्ष आयोजन में कई चुनौतियाँ आती हैं, लेकिन बाबा की कृपा से यह परंपरा निरंतर जारी रहती है।

Varanasi

Varanasi

Varanasi

Varanasi