Varanasi: आईसीएसएसआर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का वाराणसी में हुआ भव्य समापन
Varanasi: वाराणसी। राजकीय डीएलडब्ल्यू कॉलेज के फिजिकल एजुकेशन विभाग द्वारा "युवा विकास, धर्म, संस्कृति और खेलों का एकीकरण" विषय पर आयोजित आईसीएसएसआर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अभिमन्यु सिंह (सीनियर प्रोफेसर) ने युवाओं के सर्वांगीण विकास में धर्म, संस्कृति और खेलों की भूमिका पर जोर दिया। कार्यक्रम के सचिव डॉ. रजनीश चंदर त्रिपाठी ने इस आयोजन के उद्देश्य को साझा करते हुए कहा कि युवाओं को इन तीनों क्षेत्रों के सामंजस्य से सशक्त बनाना मुख्य ध्येय है।
इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कई प्रतिष्ठित शिक्षाविदों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इनमें प्रमुख रूप से डॉ. के टी फिट्जगेराल्ड (विटनबर्ग यूनिवर्सिटी, ओहायो), प्रो. मनीषा अग्रवाल, प्रो. बृज किशोर त्रिपाठी, जिनमें युवाओं के विकास में धर्म, संस्कृति और खेलों की भूमिका पर गहन चर्चा हुई।
देश-विदेश से आए शिक्षाविद, शोधकर्ता और विद्यार्थियों की बड़ी भागीदारी ने इस आयोजन को और भी सफल बनाया। संयोजक डॉ. प्रो. बृज किशोर त्रिपाठी ने इसे एक प्रेरणादायक आयोजन बताते हुए इस प्रकार के और भी बड़े कार्यक्रमों के आयोजन की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. रचना शर्मा ने किया। जिनके द्वारा इस समारोह का सफलता पूर्वक संचालन किया तथा इस सम्मेलन को युवा विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. उमा, डॉ. प्रज्ञा, डॉ. मृत्युंजय, डॉ. संजय, डॉ. अनुपम, डॉ. साधना सहित अन्य लोग उपस्थित रहें। उक्त आशय की जानकारी शिक्षाविद सारंग नाथ पाण्डेय द्वारा दी गई।