Varanasi: आईसीएसएसआर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का वाराणसी में हुआ आयोजन
Varanasi: वाराणसी। राजकीय डीएलडब्ल्यू कॉलेज के फिजिकल एजुकेशन विभाग द्वारा "युवा विकास, धर्म, संस्कृति और खेलों का एकीकरण" विषय पर आईसीएसएसआर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. दिलीप कुमार दूरहा, पूर्व कुलपति, ने अपने उद्घाटन भाषण में युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए धर्म, संस्कृति और खेलों की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के सचिव डॉ. रजनीश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को इन तीनों क्षेत्रों के सामंजस्य से सशक्त बनाना है। कॉन्फ्रेंस में कई नामी शिक्षाविद और शोधकर्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
जिसमे मुख्य वक्ताओं में डॉ. के टी फिट्जगेराल्ड, विटनबर्ग यूनिवर्सिटी, ओहायो, डॉ. पियंजली डी ज़ोयसा, यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोलंबो, श्रीलंका, डॉ. शैबल चंदा, जशोर यूनिवर्सिटी, बांग्लादेश, डॉ. वेल मुस्तफा अबुहासन, अरब अमेरिकन यूनिवर्सिटी, डॉ. बिनोद घिमिरे, त्रिभुवन यूनिवर्सिटी, नेपाल शामिल रहे। वहीं कार्यक्रम में विभिन्न शोध पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें युवाओं के विकास में धर्म, संस्कृति और खेलों की भूमिका पर गहन चर्चा हुई।
इस आयोजन में देश-विदेश से शिक्षाविद, शोधकर्ता और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजकों ने इसे एक प्रेरणादायक और सफल आयोजन बताया। उक्त आशय की जानकारी कार्यक्रम के सहसचिव सारंग नाथ पाण्डेय दवारा दिया गया।