Varanasi: लाखों की अवैध शराब की खेप को लंका पुलिस ने किया बरामद

Varanasi: वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने एवं अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस टीम द्वारा लौटूबीर पुलिया के ऊपर नेशनल हाइवे से एक अदद डीसीएम वाहन में लदी कुल 240 पेटियों से 2061 लीटर अवैध शराब बरामद हुयी जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनांक 08.03.2025 को आपरेशन चक्रव्यूह के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर डीसीएम कंटेनर चालक को रुकने का इशारा किया गया। वाहन रोके जाने पर वाहन की तलाशी के क्रम में चालक द्वारा वाहन में रखे सामान बेड, कूलर आदि जो पार्सल की तरह पैक किया गया था दिखाया गया जिसके सम्बन्ध में बिल्टी मांगे जाने पर वाहन चालक, वाहन कैबिन से बिल्टी निकालने के बहाने मौका देखकर फरार हो।
वाहन की सघन तलाशी ली गयी तो वाहन के अन्दर स्कीम के तहत छिपाकर रखी कुल 240 पेटियों में इम्पीरियल ब्लू की भिन्न भिन्न मात्रा की बोतलों में कुल 2061 लीटर अवैध शराब कीमती करीब 20 लाख बरामद हुई।
जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0077/2025 धारा 60, 63, 72 आबकारी अधिनियम व 318 (4) बीएनएस0 थाना लंका वाराणसी बनाम वाहन चालक व खलासी नाम पता अज्ञात दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी रमना, उपनिरीक्षक हरनारायण, कांस्टेबल प्रेमचन्द मौर्या, कांस्टेबल दीपक मौर्या, कांस्टेबल चन्द्रशेखर मिश्रा, कांस्टेबल आषीष तिवारी, कांस्टेबल कमल सिंह यादव, थाना लंका, वाराणसी शामिल रहे।
वहीं पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, वाराणसी द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए पुलिस कर्मियों को 25000 रुपये की पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा भी की गयी।