Varanasi: अवैध शराब पर लंका पुलिस का कड़ा प्रहार

वाराणसी। पुलिस आयुक्त द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने एवं अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस टीम द्वारा नेत्रोदय अस्पताल के पास नेशनल हाइवे से अभियुक्त आलोक पुत्र अवधेश कुमार निवासी सुरजपुर थाना कुरावली जिला मैनपुरी उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से एक अदद डीसीएम वाहन में लदी कुल 320 पेटियों से 2949 बीएल अवैध शराब बरामद हुयी जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनांक 28.02.2025 को दौराने चेकिंग संदेह के आधार पर डीसीएम ट्रक चालक को रुकने का इशारा किये जाने पर ट्रक को मोड़कर भागने का प्रयास किये। जिसे घेरकर पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
पूछताछ एवं वाहन की तलाशी ली गयी तो उपरोक्त वाहन में अंग्रेजी शराब की 128 पेटी मेक डावल्स न01 बोतल मात्रा 750 ML, 69 पेटी मेक डावल्स न01 हाफ मात्रा 375 ML, 89 पेटी मेक डावल्स न01 क्वार्टर मात्रा 180ML व 34 पेटी बीयर मात्रा 500ML की पेटी कुल 320 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर (2949 बीएल) कीमती करीब 25 लाख बरामद हुई।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मैं वाहन स्वामी के साथ मिलकर अवैध शराब व बीयर की तस्करी करता हूँ। इससे जो लाभ मिलता है मै और ट्रक का मालिक आपस मे बाट लेते है। चूंकि बिहार में शराब बन्दी है इसलिए हम लोग पंजाब से शराब खरीद कर गाड़ियों में लादकर चोरी छिपे बिहार ले जाकर ऊँचे दाम पर बेच देते हैं जिससे हमलोगों को अच्छा लाभ मिल जाता है।
आज मै शराब लेकर बिहार जा रहा था कि पकड़ा गया। जिसके सम्बन्ध में मुअसं0-0073/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना लंका, वाराणसी पर दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी रमना, हेड कांस्टेबल मनोज राय, कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल दीपक मौर्या, कांस्टेबल रोशन कुमार, कांस्टेबल हरिनिवास, कांस्टेबल आषीष तिवारी, कांस्टेबल कमल सिंह यादव, थाना लंका, वाराणसी शामिल रहे।
बताते चले कि उक्त के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए पुलिस कर्मियों को 25000 रुपये की पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किये जाने की भी घोषणा की गयी।