Varanasi News: व्यापारी भाईयों पर हमले का एक आरोपी गिरफ्तार
- Bhuvaneshwari Mullick
Varanasi News: वाराणसी जनपद के चेतगंज थाना क्षेत्र के पानदरीबा पुलिस चौकी की पुलिस के हाथ उस वक्त सफलता लगी, जब पानदरीबा चौकी प्रभारी अजय कुमार ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये एक मुकदमें के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी।
बताया जाता है कि बीते 3 सितम्बर को चेतगंज थाना क्षेत्र के पानदरीबा पुलिस चौकी अन्तर्गत सरायगोवर्धन चिकियाना मुहल्ले में एक व्यापारी भाईयों पर कुछ दबंग व अपराधी किस्म के लोगों के द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया था, जिसमें उक्त दोनो व्यापारी भाईयों को काफी गम्भीर चोटें भी आयी थी, जिसके सम्बन्ध में पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर थाना चेतगंज में उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है।
अजय कुमार, चौकी प्रभारी पानदरीबा
जिसकी विवेचना पानदरीबा पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार के द्वारा की जा रही है। जहां आरोपियों को पकड़ने के लिये चौकी प्रभारी अजय कुमार कानूनी कार्यवाही करते हुये दबिश देने का कार्य कर रहे थे, तो वहीं पुलिस को बार बार चकमा देकर आरोपी फरार हो जा रहे थे और शहर के अन्य क्षेत्रों में जाकर अपराध को कारित कर रहे थे।
वहीं बुधवार की शाम को चौकी प्रभारी पानदरीबा को सूचना प्राप्त हुयी कि उक्त मुकदमें के आरोपियों सैय्यद शादाब उर्फ राकिब खान, मो. समीर उर्फ समीर बाॅडी बिल्डर, दानिश अहमद, मो. फैज खान उर्फ झुनझुन व हसरत कुरैशी में से एक मो. समीर उर्फ समीर बाॅडी बिल्डर जो अपने आपको समाजवादी पार्टी का नेता भी बताता है।
जो नईसड़क इलाके में मौजूद है को त्वरित कार्यवाही करते हुये चौकी प्रभारी पानदरीबा अजय कुमार के द्वारा पकड़ लिया गया, और चेतगंज थाने ले जाकर अग्रिम कानूनी कार्यवाही में लग गये। उधर जैसे उक्त आरोपी के पकड़े जाने की जानकारी पीड़ित व क्षेत्रीय लोगों को हुयी तो क्षेत्रीय लोगों व पीड़ित परिवार के द्वारा यह कहते हुये सुना गया कि चौकी प्रभारी पानदरीबा अजय कुमार ने पीड़ित को न्याय
दिलाने के लिये एक अच्छी पहल कर दी है और अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही पीड़ित को न्याय मिल सकेगा, वहीं चौकी प्रभारी पानदरीबा की लोगों के द्वारा प्रशंसा भी की जा रही थी। सूत्र बताते है कि आरोपी समीर के पकड़े जाने की जानकारी जब उसके संरक्षणदाताओं को हुयी तो उनके द्वारा भी आरोपी को छुड़ाने का काफी प्रयास किया गया।
परन्तु चौकी प्रभारी पानदरीबा के आगे उनकी एक न चली। वहीं चौकी प्रभारी का कहना है कि पीड़ित कोई भी हो उसे न्याय दिलाने में मेरे द्वारा कोई भी कमी नहीं की जायेगी और अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ कर उन पर कार्यवाही की जायेगी।