Varanasi: मादक पदार्थों की बिक्री करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Varanasi: वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं युवाओं को नशे के जाल से बचाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र के
कुशल नेतृत्व में थाना लंका पुलिस द्वारा अभियुक्त राधे कृष्ण तिवारी उर्फ छोटू पुत्र बानू प्रकाश तिवारी निवासी तिपारा थाना बदलापुर जनपद जौनपुर हाल पता मृत्युन्जय मन्दिर सामनेघाट थाना लंका वाराणसी को जजेज गेस्ट हाउस के पास, सामने घाट थाना लंका, वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। जिसके ससंबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वहीं बताया गया कि मंगलवार को गस्त व चेकिंग के दौरान थाना लंका पुलिस द्वारा झोला लेकर खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान अभियुक्त के द्वारा झोले में गांजा होना बताया गया। जिसकी सहमति पर झोले की चेकिंग से अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ।
अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए मौके से हिरासत पुलिस लिया गया। वहीं पकड़े गये अभियुक्त पर जनपद के विभिन्न थानों में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक शिवाकर मिश्र, चौकी प्रभारी नगवा, हेड कांस्टेबल अरविन्द राय, कांस्टेबल उमेश कुमार गुप्ता, कांस्टेबल अमित कुमार शुक्ल, कांस्टेबल सूरज कुमार सिंह, कांस्टेबल कृष्णकान्त पाण्डेय, कांस्टेबल पवन कुमार, थाना लंका, वाराणसी शामिल रहे।