Varanasi News: पूर्व की घटना से भी सबक नहीं ले रहे है भवन स्वामी व वीडीए के अधिकारी

Varanasi News: वाराणसी। जनपद में इस समय अवैध निर्माण कराने का कार्य जोरो शोरों से चल रहा है। जहां एक ओर भवन स्वामी व बिल्डर आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है तो वहीं दूसरी वाराणसी विकास प्राधिकरण को राजस्व का चूना लगाने का काम भी जोरों पर है।
ऐसा प्रतीत होता है कि जनपद के भवन स्वामी व बिल्डरों ने एक रवैया अपना लिया है कि लोगों की जान जाये तो जाये मेरी बला से। वहीं दूसरी ओर वाराणसी का विकास प्राधिकरण भी अपनी आंखों पर गांधारी रूपी पट्टी बांधे बैठा है कि कुछ भी हो जाये हमें अवैध निर्माण की तरफ देखना ही नहीं है।
वहीं जब शासन या उच्चाधिकारी इस ओर अपना ध्यान आकृष्ट करते है तब जाकर विकास प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी व कर्मचारी अपने अपने क्षेत्रों में हो रहे अवैध निर्माण के सम्बन्ध में या तो नोटिस की कार्यवाही करते है या फिर बहुत खुश हो जाने पर सील की कार्यवाही कर अपना पल्ला झाड़ लेते है।
आइये आज हम आपको बताते है ऐसे ही हो रहे एक अवैध निर्माण के सम्बन्ध में जहां भवन स्वामी व बिल्डर के द्वारा आने जाने वाले राहगीरों के साथ ही अगल बगल के रहने वाले लोगों के जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहे है।
उक्त मामला है थाना दशाश्वमेध क्षेत्र में आने वाले भवन संख्या डी 37/160 बड़ादेव सोनार मण्डी थाना दशाश्वमेध का जिसके भवन स्वामी का नाम गुलाम साबिर है, जो हड्डी रोग के चिकित्सक बताये जाते है।
जिनके द्वारा अपने पुराने मकान को तुड़वाकर अन्दर ही अन्दर अवैध तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसका मलबा उक्त गली से आने जाने वाले राहगीरों के उपर गिर रहा है। जिसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगों के द्वारा भवन स्वामी से करने के साथ ही भवन का निर्माण करा रहे बिल्डर व ठेकेदार से करने के बाद भी उनकी कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है।
जबकि इसी क्षेत्र के केसीएम सिनेमा हाल के बगल में हो रहे अवैध निर्माण की चपेट में आकर एक युवती की मौत भी हो चुकी है। अब देखना यह है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण इस पर क्या कार्यवाही करता है। फिलहाल बीएम ब्रेकिंग न्यूज की पड़ताल जारी है।