Varanasi News: वाराणसी कमिश्नरेट के 200 पुलिसकर्मी ट्रैफिक में होंगे शिफ्ट, अतिक्रमण रोकना रहेगा मुख्य उद्देश्य

 
Varanasi News
Whatsapp Channel Join Now
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है। 

Varanasi News: कमिश्नरेट के थानों में तैनात 200 सिपाही, हेड कांस्टेबल, दरोगा और इंस्पेक्टर ट्रैफिक पुलिस में शिफ्ट होंगे। कमिश्नरेट के थानों में तैनात इच्छुक पुलिस कर्मियों से पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने नाम मांगा है। निर्धारित संख्या में नाम न आने पर पुलिस आयुक्त खुद पुलिस कर्मियों को चयनित कर ट्रैफिक पुलिस में शिफ्ट करेंगे।

Varanasi News

यह व्यवस्था जल्द अमल में लाई जाएगी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल का निर्देश है कि प्रत्येक थाने के 25 प्रतिशत पुलिस कर्मी रोजाना ट्रैफिक पुलिस के साथ समन्वय बनाकर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाएं। जाम की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी भी मौके पर जाकर समस्या का समाधान कराएं।

Varanasi News

मगर, पुलिस आयुक्त को फीडबैक मिला है कि थानों पर तैनात पुलिस कर्मी ट्रैफिक पुलिस के साथ यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रभावी तरीके से काम नहीं कर रहे हैं। वह सिर्फ अफसरों के निरीक्षण के दौरान ही सड़क पर मौजूद रहकर चेहरा दिखाने का प्रयास करते हैं।

Varanasi News

ऐसे में पुलिस आयुक्त ने यह फैसला किया है। कमिश्नरेट के थानों से शिफ्ट पुलिस कर्मियों का काम यह रहेगा कि चौराहों-तिराहों और मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण न हो। ठेला-पटरी दुकानदार, ऑटो व ई-रिक्शा अपनी निर्धारित जगह पर ही रहें। सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े न होने पाएं। जाम लगने पर ट्रैफिक और स्थानीय पुलिस के साथ समस्या का समाधान कराएं। 

Varanasi News