Varanasi news: एक फोन काॅल सेे पुलिस विभाग में मची सनसनी

 
Varanasi news: A phone call created a sensation in the police department
Whatsapp Channel Join Now
एसीपी भेलूपुर और अस्सी चौकी प्रभारी की सक्रियता से आत्महत्या करने जा रहे दक्षिण भारतीय युवक की बची जान

परिजनों ने कहा शुक्रिया वाराणसी और यूपी पुलिस

Varanasi news: वाराणसी जनपद के भेलूपुर थाने पर उस समय सनसनी फैल गयी जब एक फोन काॅल से सूचना प्राप्त हुयी कि एक दक्षिण भारतीय युवक आत्महत्या करने के लिये जा रहा है। जिसके बाद सक्रिय हुये एसीपी भेलूपुर और चौकी प्रभारी अस्सी राजकुमार वर्मा ने कुछ ही समय में उक्त युवक को पकड़ लिया और समझा बुझाकर वापस उसे रूके हुये स्थान तक पहुंचाया।

बताया जाता है कि सुबह 11.45 बजे के आसपास एसीपी भेलूपुर को आंध्र प्रदेश से एक व्यक्ति ने सूचना दी कि काशी भ्रमण पर आये उसके एक दोस्त ने जो भेलूपुर के पांडेय हवेली क्षेत्र के किसी आश्रम में रुका हुआ है।

जिसके द्वारा फोन करके आत्महत्या करने जाने की सूचना दी है और व्हाट्सएप स्टेटस पर भी आत्महत्या करने की बात लिखी है। सूचना मिलते ही सक्रिय हुए एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने तत्काल थाना प्रभारी भेलूपुर राजेश सिंह और अस्सी चौकी प्रभारी राजकुमार वर्मा सहित सभी फैंटम कर्मियों को व्यक्ति के खोजबीन में लगा दिया और साथ ही उक्त व्यक्ति का मोबाइल भी सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन ट्रेस किया जाने लगा।

साथ ही क्षेत्र के आश्रमों, पांडेय हवेली स्थित आसपास के होटल एवं गलियों एवं घाट पर खोजते हुए पुलिस ने पाण्डेय हवेली में स्थित नंदनी होटल के पास, पोस्ट आफिस के बगल से उक्त व्यक्ति को फोटो के आधार पर पहचान कर खोज लिया।

जिसका नाम पता पूछने पर बताया कि मेरा नाम एन साई सुधीर कुमार नुरुकुरथी पुत्र श्रीनिवास सुधाकर नुरुकुरथी निवासी 1.183/1 मेन रोड तरालामपुडी, मामीदादा, ईस्ट गोदावरी, आंध्रा प्रदेश का रहने वाला हूं।

पूछताछ में उसने बताया कि डिप्रेशन में आकर मैंने ऐसी गलती करने की कोशिश की, अब कोई दिक्कत नहीं है मैं अब ठीक हूं। पुलिस ने उस व्यक्ति को समझाया बुझाया और भविष्य में ऐसी गलती न करने के लिए लिखित लिया और परिजनों से भी इस संबंध में वार्ता कर लिखित लिया गया कि अब कोई समस्या नहीं होगी, ना ही कोई दिक्कत होगी।

वहीं पुलिस तत्परता और कार्यप्रणाली से प्रसन्न होकर उक्त युवक के परिजनों के द्वारा वाराणसी और यूपी पुलिस का शुक्रिया अदा किया गया।

Varanasi news: A phone call created a sensation in the police department

Varanasi news: A phone call created a sensation in the police department

Varanasi news: A phone call created a sensation in the police department

Varanasi news: A phone call created a sensation in the police department

Varanasi news: A phone call created a sensation in the police department