Varanasi News: एडीसीपी महिला अपराध के प्रभावी पैरवी से 22 दोषियों को मिली सजा
Varanasi News: उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर महिला स्वावलंबन व महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने व महिला अपराध से सम्बन्धित अपराधियों को सजा दिलाने के लिये प्रभावी रूप से कार्य किया जा रहा है।
जिसके क्रम में बताते चले कि महिला अपराध से सम्बन्धित अपराधियों को वाराणसी जनपद की अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी के द्वारा किये गये प्रभारी पैरवी के फलस्वरूप अब तक 22 अपराधियों को न्यायालय से सजा दिलाने का कार्य किया गया है।
वही बताते चले कि कमिश्नरेट वाराणसी की सबसे सफल और सक्रिय अधिकारी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी के नेतृत्व में लगातार बेहतर कार्य कर बदमाशो पर नकेल कसने का कार्य किया जा रहा है।
वहीं महिला अपराध से सम्बन्धित कमिश्नरेट वाराणसी की एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी के प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप 22 दोषियों को न्यायालय के द्वारा अब तक सजा दिलाया जा चुका है। इस सन्दर्भ में एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी ने बताया कि हम लगातार असामाजिक तत्वों पर नजर बनाये हुये है।
महिला अपराध सम्बन्धित मामलों को लेकर पुलिस सख्त है और किसी भी दशा में बदमाशो को छोड़ा नहीं जायेगा। साथ ही शासन के मंशानुरूप बेहतर कार्य महिला अपराधों पर रोक लगाने के लिये किया जा रहा है और आगे भी किया जायेगा। जिसमें महिलाओं के स्वावलंबन व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये बेहतर कार्य किये जा रहे है।