Varanasi News: एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी ने अधिकारियों संग की बैठक, दिये दिशा निर्देश

 
Varanasi News
Whatsapp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन, पुलिस उपायुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) के निकट पर्यवेक्षण में तथा अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध की अध्यक्षता में यातायात पुलिस लाइन सभागार वाराणसी में विशेष किशोर पुलिस इकाई, थाना एएचटी. की अक्टूबर माह 2024की मासिक समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, मण्डलीय सलाहाकार यूनिसेफ, जिला समन्वय अधिकारी, थाना एएचटी. व एसजेपीयू. व समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, यातायात पुलिस तथा एनजीओ आदि की उपस्थिति में एसजेपीयू. व थाना एएचटी. की मासिक समीक्षा गोष्ठी व कार्यशाला सम्पन्न की गयी।

जिसमें महिला व बाल सुरक्षा संगठन उप्र. द्वारा जारी एसओपी अनुसंधान एवं अभियोजन, समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी, विवेचक के समक्ष आ रही समस्या, पीड़िता के आवासन, पाक्सो एक्ट के आरोप पत्र प्रेषित करने का समय व दिशा-निर्देश का पालन, रानी लक्ष्मीबाई अनुदान, मिशन शक्ति के अन्तर्गत बाल श्रम, बाल विवाह, भिक्षावृत्ति, नशा मुक्ति आदि के सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी

साथ ही साथ कमिश्नरेट वाराणसी में गुमशुदा बच्चों के पंजीकृत व लम्बित अभियोग के विषय में वार्ता की गयी व महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर कार्य कर बालकध्बालिका की  जल्द से जल्द बरामदगी के लिये  सभी सम्बन्धित विवेचकों को आदेशित-निर्देशित किया व पाॅक्सो एक्ट व निर्धारित एसओपी के अनुपालन तथा मा. उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली में योजित SUO MOTO WRIT PETITION 03/2023 में पारित आदेश  दिनांक 20.08.2024 के सम्बन्ध में निर्गत दिशा निर्देश से अवगत कराया गया व कड़ाई से अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया।

तम्बाकू मुक्त युवा अभियान, बाल श्रम उन्मूलन, भिक्षावृत्ति मुक्त काशी अभियान के अंतर्गत सभी सम्बन्धित विभागों के आपसी परस्पर सहयोग व समन्वय स्थापित करने तथा सयुंक्त कार्ययोजना के तहत मिशन शक्ति अभियान सम्बन्धी कार्यवाही को प्रभावी बनाने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश से अवगत कराया गया। उक्त आशय की जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त महिला एवं अपराध वाराणसी के कार्यालय से जारी किये गये प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News