Varanasi News: लगातार अभियान चलाकर वीडीए ने 30 दिन में 261 को दिया नोटिस व 151 बेसमेंट को कराया खाली
Varanasi News: पार्किंग और सुगम यातायात को ध्यान में रखकर वीडीए ने एक माह में 261 लोगों को नोटिस दिया था। इनमें से 151 बेसमेंट खाली कराए गए हैं। 5 बेसमेंट सील कर 85 नोटिस की सुनवाई की जा रही है। 12 बेसमेंट संचालकों ने पार्किंग के उपयोग का शपथ पत्र दिया है।
तीन ऐसे मामले हैं जो बेसमेंट की श्रेणी में नहीं आते हैं। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि बेसमेंट में कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सुगम यातायात के लिए जरूरी है। यह आगे भी जारी रहेगा। हर 15 दिन पर कार्रवाई की जोनवार समीक्षा की जाएगी।
कहा कि बेसमेंट कारोबार से सड़क पर वाहन खड़ा होते हैं जो जाम का कारण बनते हैं। बेसमेंट में वाहन पार्किंग होने से काफी हद तक जाम से राहत मिलेगी। जोन वन- 67 बेसमेंट में से 46 खाली कराए गए। 20 मामले में नोटिस की सुनवाई चल रही है। 01 शमन दाखिल किया गया है।
जोन टू- 10 बेसमेंट में से 07 खाली कराए गए। 02 बेसमेंट सील किए गए। 01 मामले में नोटिस की सुनवाई चल रही है। जोन थ्री- 97 बेसमेंट में से 74 खाली कराए गए। 16 मामले में नोटिस की सुनवाई चल रही है। 04 दुकानों का संचालन बंद कराया गया है।
जोन फोर- 70 बेसमेंट में से 09 खाली कराए गए। 02 बेसमेंट सील किए गए। 47 मामले में नोटिस की सुनवाई चल रही है। 12 मामले में संचालकों ने बेसमेंट में पार्किंग के उपयोग का शपथ पत्र दिया है। जोन फाइव- 17 बेसमेंटों में से 15 खाली कराए गए। 01 बेसमेंट सील किए गए। 01 प्रकरण में नोटिस पर सुनवाई चल रही है। 03 मामले ऐसे हैं जो बेसमेंट की श्रेणी में नहीं आते हैं।