Varanasi News: आयुरांश फाउंडेशन ने डीसीपी काशी जोन को बनाया विशिष्ट अतिथि
Aug 20, 2023, 00:30 IST

वाराणसी जनपद में आज आयुरांश फाउंडेशन द्वारा 16-17 सितंबर को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंटेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेदिक कार्यक्रम "अमृत समागम 2023" कार्यक्रम में देश भर से आयुर्वेद जगत की प्रसिद्ध हस्तियों के साथ 1500 चिकित्सक शामिल होने जा रहे हैं, जिसके लिए आयोजकों द्वारा पुलिस उपायुक्त काशी जोन वाराणसी राम सेवक गौतम को विशिष्ट अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया गया है । वही पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने आयुर्वेद में हो रहे नवीन प्रयासों की सराहना करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं।