Varanasi News: एडीसीपी महिला अपराध के निर्देशन में भिक्षावृत्ति मुक्त काशी का चला अभियान

 
Varanasi News
Whatsapp Channel Join Now
भिक्षावृत्ति में लिप्त एक पुरूष व दो महिलाओं पर किया गया विधिक कार्यवाही

Varanasi News: वाराणसी। शासन द्वारा चलाये जा रहे भिक्षावृत्ति मुक्त काशी अभियान के सम्बन्ध में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के आदेशानुसर एवं पुलिस उपायुक्त अपराध व नोडल अधिकारी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी के कुषल निर्देशन व मार्गदर्शन में भिक्षावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों की पहचान रेस्क्यू संरक्षण एवं पुर्नवास कार्य हेतु उत्तरदायी विभागों की सम्बन्धित टीमों से एवं

थाना एएचटी से प्रभारी निरीक्षक परमहंस गुप्ता, उपनिरीक्षक घनश्याम तिवारी व एसजेपीयू प्रभारी महिला उपनिरीक्षक अनीता चौहान, चाइल्ड लाइन से सतीश यादव, थाना कैण्ट के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी उपनिरीक्षक धर्मचन्द, महिला उपनिरीक्षक आरती गौड़, संजना कुमार, राधे श्याम यादव समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग से रामकिशुन एवं नगर निगम से राजस्व निरीक्षक अजय

Varanasi News

शुक्ल व महिला आरक्षी स्नेहा पाण्डेय की संयुक्त टीम द्वारा बाल भिक्षावृत्ति काशी मुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना कैण्ट स्थित मंदिरों के आस पास, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान कचहरी के पास स्थित लाटशाही शहीद बाबा मजार, महावीर मन्दिर एवं हनुमान मन्दिर पाण्डेयपुर में चलाया गया।

भिक्षावृत्ति मुक्त काशी अभियान हेतु शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बार में आस पास के दुकानदारों तथा मलिक व हरिजन बस्ती में पहुंचकर बस्ती के लोगों को उक्त के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा भविष्य में भिक्षावृत्ति न करने की हिदायत दिया गया।

वहीं पाण्डेयपुर स्थित हनुमान मंदिर पर भिक्षावृत्ति में लिप्त एक पुरूष व दो महिलाये पायी गयी। जिनको टीम द्वारा रेस्क्यू कर विधिक कार्यवाही करते हुये चालान कर समक्ष न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। उक्त आशय की जानकारी एएचटी प्रभारी परमहंस गुप्ता ने दी।

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News