Varanasi News: वाराणसी का भदऊ डॉट पुल अब होगा चौड़ा, 6 लेन की बनेगी सड़क
Varanasi News: वाराणसी। मालवीय पुल (राजघाट) को वाराणसी से जोड़ने वाले रेलवे के भदऊ डॉट पुल का भी अब चौड़ीकरण होगा। इस पुल को दू लेन से 6 लेन किया जायेगा। इसके लिए 18 महीने का लक्ष्य तैयार किया गया है। यह काम सिग्नेचर ब्रिज के निर्माण से पहले ही पूरा कर लिया जायेगा।
फ़िलहाल भदऊ डॉट पुल के नीचे से वाहन और ऊपर से काशी-कैंट रेलवे ट्रैक गुजरती हैं। सिग्नेचर ब्रिज के साथ ही काशी स्टेशन का भी विस्तार किया जा रहा है। वहीँ रेलवे ट्रैक भी बढ़ाये जाएंगे। काशी स्टेशन के प्लेटफार्म की लम्बाई डॉट पुल तक की जा रही है।
रेल अधिकारियों के मुताबिक, सिग्नेचर ब्रिज सिक्स लेन का बनेगा। ऊपर सिक्स लेन की सड़क होगी और नीचे फोर लेन रेलवे ट्रैक होगा। इसके लिए सर्वे पूरा गया है। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) भी तैयार है। सिक्सलेन के लिए रेलवे की बेकार पड़ी जमीन उपयोग में ली जाएगी।
इंजीनियरिंग टीम ने रिपोर्ट भी तैयार की है, काम शुरू होने से पहले ट्रेनों और नीचे से गुजरने वाले वाहनों को डाइवर्ट करने की योजना पर मंथन चल रहा है। कैंट रेलवे स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि रेलवे डॉट पुल की चौड़ाई बढ़ाने की योजना है।
वर्तमान में भदऊ डॉट पुल के नीचे हल्की बारिश में भी जलजमाव हो जाता है। इस बीच कुछ पल के लिए पुल के दोनों तरफ जाम लग जाता है। वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। सिक्स लेन होने के बाद जाम और जलभराव से मुक्ति मिल जाएगी।
साभार