Varanasi News: BHU के हृदय रोग विभागाध्यक्ष प्रो.ओमशंकर करेंगे आमरण अनशन
Varanasi News: वाराणसी। आम आदमी के स्वास्थ्य के मौलिक अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले सर सुंदरलाल चिकित्सालय के हृदय रोग विभागाध्यक्ष प्रो ओमशंकर ने कहा कि निदेशक के आदेश के वावजूद चिकित्सा अधीक्षक डॉ के. के गुप्ता द्वारा सुपर स्पेशियलिटी भवन में आवंटित बेड न दिए जाने के विरोध में वो आने वाले 11 मई से कुलपति आवास के सामने आमरण अनशन पर बैठेंगे।
बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने इस सम्बंध में जानकारी दी। वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री को उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए हस्तक्षेप करने की मांग की है। पत्र में उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डॉ के. के गुप्ता द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के बारे में तफसील से जानकारी देते हुए उनके द्वारा किए गए अनियमितताओं के खिलाफ एसआईटी गठित कर जांच व कार्यवाही करने की मांग की है।
पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि एम एस उच्च अधिकारियों का आदेश तक नहीं मानते। कहा विगत 8 मार्च को मेरे अनशन पर बैठने से पहले निदेशक से वार्ता के दौरान उन्होंने हृदय रोग विभाग को सुपर स्पेशियलिटी भवन में तत्काल प्रभाव से बेड देने डिजिटल लाक खोलने को कहा था।
लेकिन चिकित्सा अधीक्षक ने आदेश की अवहेलना कर दूसरे विभाग को बेड आवंटित कर दिया। उन्होंने कहा भ्रष्ट चिकित्सा अधीक्षक को कुलपति का संरक्षण मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बार वो आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अनशन के दौरान अनशन स्थल पर ही ओपीडी चलायेंगे।