Varanasi News: BHU के हृदय रोग विभागाध्यक्ष प्रो.ओमशंकर करेंगे आमरण अनशन

 
Varanasi News: Head of the Department of Heart Disease, Prof. Omshankar will fast unto death
Whatsapp Channel Join Now
 11मई से कुलपति आवास पर करेंगे अनशन, प्रो.ओमशंकर ने कहा भ्रष्ट चिकित्सा अधीक्षक नहीं मानते निदेशक का आदेश

Varanasi News: वाराणसी। आम आदमी के स्वास्थ्य के मौलिक अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले सर सुंदरलाल चिकित्सालय के हृदय रोग विभागाध्यक्ष प्रो ओमशंकर ने कहा कि निदेशक के आदेश के वावजूद चिकित्सा अधीक्षक डॉ के. के गुप्ता द्वारा सुपर स्पेशियलिटी भवन में आवंटित बेड न दिए जाने के विरोध में वो आने वाले 11 मई से कुलपति आवास के सामने आमरण अनशन पर बैठेंगे।

बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने इस सम्बंध में जानकारी दी। वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री को उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए हस्तक्षेप करने की मांग की है। पत्र में उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डॉ के. के गुप्ता द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के बारे में तफसील से जानकारी देते हुए उनके द्वारा किए गए अनियमितताओं के खिलाफ एसआईटी गठित कर जांच व कार्यवाही करने की मांग की है।

Varanasi News: Head of the Department of Heart Disease, Prof. Omshankar will fast unto death

पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि एम एस उच्च अधिकारियों का आदेश तक नहीं मानते। कहा विगत 8 मार्च को मेरे अनशन पर बैठने से पहले निदेशक से वार्ता के दौरान उन्होंने हृदय रोग विभाग को सुपर स्पेशियलिटी भवन में तत्काल प्रभाव से बेड देने डिजिटल लाक खोलने को कहा था।

लेकिन चिकित्सा अधीक्षक ने आदेश की अवहेलना कर दूसरे विभाग को बेड आवंटित कर दिया। उन्होंने कहा भ्रष्ट चिकित्सा अधीक्षक को कुलपति का संरक्षण मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बार वो आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अनशन के दौरान अनशन स्थल पर ही ओपीडी चलायेंगे।

Varanasi News: Head of the Department of Heart Disease, Prof. Omshankar will fast unto death

Varanasi News: Head of the Department of Heart Disease, Prof. Omshankar will fast unto death

Varanasi News: Head of the Department of Heart Disease, Prof. Omshankar will fast unto death

Varanasi News: Head of the Department of Heart Disease, Prof. Omshankar will fast unto death