Varanasi News: तिब्बती प्रतिनिधिमंडल के साथ चीन सरकार की वार्ता की मांग

 
Varanasi News
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi News: वाराणसी। सुरूचि कला समिति द्वारा संकट मोचन स्थित मालवीय शिक्षा निकेतन में आयोजित तिब्बत संबंधी व्याख्यान में तिब्बती धर्मगुरू दलाईलामा तथा निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ चीन सरकार की वार्ता पुनः प्रारम्भ करने की जोरदार शब्दों में मांग की गई।

हिमांचल प्रदेश में स्थित धर्मशाला से संचालित निर्वासित तिब्बत सरकार के सूचना एवं अंतरराश्ट्रीय संबंध विभाग के विशेषज्ञ रिचेन चोस्टो और तेजिन कुंखेन ने प्रामाणिकता के साथ बताया कि चीन सरकार षडयंत्र पूर्वक तिब्बती पहचान मिटाने के लिये तिब्बत का चीनीकरण कर रही है।

इससे तिब्बत में मानवाधिकार तथा पर्यावरण को अपर्णनीय क्षति हुई है। व्याख्यान में मुख्य वक्ता और तिब्बत देश पत्रिका के संपादक प्रो. श्याम नाथ मिश्र ने कहा कि हमें चीनी चंगुल से पवित्र कैलाश मानसरोवर को मुक्त कराने के लिये चीन पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव बढ़ाना होगा।

कार्यक्रम के अध्यक्ष तथा मालवीय शिक्षा निकेतन के निदेशक ललित बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में भारतीय शान्ति, सुरक्षा, समृद्धि एवं स्वाभिमान की दृष्टि से तिब्बती संघर्श को और अधिक सहयोग देने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार डा. सुमन राव द्वारा एवं अंत व्याख्यान के आयोजक तथा सुरूचि कला समिति के राष्ट्रीय महासचिव डा. अंजनी कुमार मिश्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News