Varanasi News: महज डेढ़ घण्टे में चौक पुलिस ने बरामद किया लड़की को
Mar 16, 2023, 12:58 IST

Varanasi News: आज दिनांक 16/03/2023 को 8ः00 बजे करीब संजय मौर्य पुत्र दुर्गा दास मौर्य निवासी सीके 65/60 बड़ी पियरी द्वारा उनकी बेटी उन्नति मौर्य उम्र करीब 17 वर्ष घर से कही चले जाने की सूचना थाना पर दी गई।
जिसके बाद थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महज डेढ़ घंटे बाद उसके परिजनों के मदद से आवेदक की पुत्री की तलाश कर ली गई। जो कि कैंट स्टेशन वाराणसी पर मिली। जिसके बाद आवेदक की पुत्री को आवेदक को सुपुर्द कर दिया गया।
इस कार्य में निम्न पुलिसकर्मी उपनिरीक्षक अभिनव श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार सरोज, महिला कांस्टेबल पूजा शाह सम्मलित रहे। आवेदक द्वारा पुलिस टीम थाना चौक व कमिश्नरेट पुलिस वाराणसी की सराहना की गई ।