Varanasi News: RLYCA व RSA के बीच हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

 
Varanasi News
Whatsapp Channel Join Now
प्रथम मैच राम लाल यादव क्रिकेट एकेडमी तो द्वितीय मैच राज स्पोर्ट्स एकेडमी ने जीता

Varanasi News: वाराणसी। वाराणसी जनपद के पहड़िया अकथा में स्थित राज इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राम लाल यादव क्रिकेट एकेडमी व राज स्पोर्ट्स एकेडमी के क्रिकेट खिलाड़ियों के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

वहीं 25-25 ओवर के दो मैच दोनों टीमो के बीच कराया गया। जिसमें प्रथम मैच राम लाल यादव क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियो ने जीता। तो वही द्वितीय मैच राज स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने जीता।

राम लाल यादव क्रिकेट एकेडमी से आमिर हमजा टीम के कप्तान थे जिनके साथ टीम में अनुज, रितेश, रवि, प्रिंस, वैभव, आयुष, सत्यम, आशुतोष यादव, अनंत यादव, चीकू, आर्या, अयान और श्रेयांश शामिल रहे।

तो वही राज स्पोर्ट्स एकेडमी से शौर्य टीम के कप्तान थे जिनके साथ टीम में राज, तनव, प्रतीक ठाकुर, प्रतीक पटेल, निशांत, किशन, राघव, वैष्णवी, आदित्य सिंह, गोपाल, उदयन, आदित्य जायसवाल, वैभव जायसवाल, श्रेयांश, अंश, प्रिंस, सात्विक, वंशिका व हर्ष शामिल रहे।

वही उक्त अवसर पर राम लाल यादव क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच पंकज यादव व राज स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर मनोज श्रीवास्तव उपस्थित रहे। 

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News