Varanasi News: महिला की मौत मामले में शुभम हॉस्पिटल के चिकित्सक अदालत में तलब, पुलिस ने दिया था क्लीन चिट

Varanasi News: इलाज के दौरान महिला की मौत के मामले में अदालत ने चार चिकित्सकों डाॅ. आरएन यादव, डाॅ. केपी सिंह, डाॅ. प्रशांत सिंह और डाॅ.आशुतोष सिंह को तलब किया है। सिविल जज (जूनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक प्रथम) शक्ति सिंह ने चारों चिकित्सकों और शिवा हास्पिटल व शुभम हॉस्पिटल के कर्मचारियों को गैर इरादतन हत्या के तहत प्रथम दृष्टया विचारण के लिए तलब करते हुए सात जुलाई को हाजिर होने का आदेश दिया है।
प्रकरण के मुताबिक, छोटा लालपुर-पांडेयपुर निवासी अनवर खां ने 29 अक्टूबर 2011 को वकील योगेश्वर सिंह के जरिए चारों चिकित्सकों और दोनों हास्पिटल के कर्मचारियों के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था।
आरोप था कि दस अक्टूबर 2011 की सुबह पत्नी नसीमा बेगम (41 वर्ष) के पेट में दर्द होने पर इलाज के लिए उसे शिवा हॉस्पिटल में डाॅ. आरएन यादव के यहां ले गया। जांच के बाद चिकित्सक ने पित्त की थैली में पथरी होने बताया और ऑपरेशन संबंधित जांच किए बगैर ऑपरेशन कर दिया।
14 अक्टूबर को हालत बिगड़ने पर डाॅ. आरएन यादव ने अपनी लापरवाही छिपाते हुए उसकी पत्नी को शुभम हास्पिटल में ले जाकर भर्ती करा दिया। यहां डाॅ. केपी सिंह, डाॅ. प्रशांत सिंह और डाॅ. आशुतोष सिंह की देखरेख में दो दिन तक आइसीयू में इलाज किया गया लेकिन 16 अक्टूबर को मौत हो गई।
उसने पत्नी के इलाज और उसके मेडिकल रिपोर्ट के संबंध में पत्रावली मांगा लेकिन उसे उपलब्ध नहीं कराया गया। अदालत के आदेश पर मुकदमा तो दर्ज किया गया, लेकिन पुलिस ने सभी को क्लीन चिट दे दिया। अनवर खां की ओर से उनके ने पुलिस की अंतिम रिपोर्ट पर आपत्ति की तो अदालत ने इसे परिवाद के रूप में दर्ज कर लिया।