Varanasi News: डा. बशर मैटी रत्न अवार्ड से हुये सम्मानित

Varanasi News: वाराणसी। इलेक्ट्रो होम्योपैथी में नाम कमा रहे डा. ए. बशर को मैटी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। इलेक्ट्रो होम्योपैथी द्वारा उपचार करने के उपरांत उनकी उपलब्धि काफी बढ़ गई। जिसके बाद उन्हें यह सम्मान मिला।
सम्मान मिलने पर शहर के लोगों एवं चिकित्सकों द्वारा उन्हें बधाई दी गई। गत दिनों ऋषिकेश में आयोजित रबीसन इंस्टीट्यूट आफ इलैक्ट्रो होम्योपैथी एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन एवं नेशनल इंस्टीट्यूट आफ होलिस्टिक सांइंस के द्वारा वाराणसी के चिकित्सक डा. ए. बशर को मैटी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।
बताते चले कि ऋषिकेश मे देश एवं विदेश के नामचीन चिकित्सकों का आगमन हुआ था, जिन्हें यह सम्मान मिला है। डा. ए. बशर को इस सम्मान पाने की खबर मिलते ही लोगों में हर्ष व्याप्त हो गया। डा. ए. बशर ने बताया कि वह इस सम्मान को पाकर अपने आप को खुशनसीब समझ रहे है।
कहा कि उनका सूची में नाम पर उन्हें अचम्भा हुआ, मगर सम्मान पाकर वह बहुत ही खुश है। उनके सम्मान मिलने पर उन्हें क्षेत्रीय चिकित्सकों एवं उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।