Varanasi News: पहले खाई नीद की गोली, फिर नस काटकर व्यापारी ने दी जान, व्यापार में घाटा और कर्ज से था परेशान
Varanasi News: वाराणसी के टकटकपुर इलाके में बैटरी कारोबारी राजन कुमार सिंह ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर लिया । राजन ने कई लोगों से लगभग एक करोड़ से ज्यादा कर्ज ले लिया था।परिवार के लोगों ने बताया कि पिछले एक साल से राजन का कारोबार घाटे में था।
वो परेशान रहते थे। बैंक और अन्य लोगों का भी दबाव था। उन्होने बुधवार की दिन में पहले नींद की गोलियां खाईं फिर नस काट लिया।जिस समय राजन ने हाथ की नस काटी उसकी पत्नी सोनल किचन में काम कर रही थी।
नस कटने के बाद राजन तेज से चीखने लगा। पत्नी किचन से भागकर घर में आई और पति की हालत देखकर परेशान हो गई। सोनल ने घर वालों को इसकी जानकारी दी। परिवार वाले उसे लेकर शिवपुर के एक निजी अस्पताल में भागे। इलाज के दौरान ही राजन की जान चली गई।
मृतक कारोबारी राजन के घर वालों ने बताया कि राजन का पहली पत्नी से साल 2010 में तलाक हो चुका था। उसकी दूसरी शादी सोनल के साथ 2013 में हुई थी। राजन के दो बच्चें हैं बड़ा बेटा 9 साल दूसरा 5 साल का है।
मृतक की पत्नी सोनल सिंह ने बताया कि मेरे पति बैट्री का व्यवसाय करते थे। उन्होंने व्यवसाय के लिए 1 करोड़ का लोन ले रखा था। जिसमें व्यवसायिक कंपनिंयों की 50 लाख की देनदारी थी। जिसमें से प्रयागराज की एक कंपनी का 25 लाख देना था।
कंपनी वाले इनके ऊपर दबाव बना रहे थे। राजन पर लगातार कर्ज का दबाव बढ़ रहा था। उन्होने कर्ज उन्होने कर्ज चुकाने के लिए अपने एक मित्र से 25 लाख मांगे थे। दोस्त ने एक हफ्ते बाद पैसे देने के लिए कहा था।
राजन को कहीं से पैस मिल नहीं रहे थे और जिनके कर्ज थे वो दबाव बढ़ा रहे थे। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों द्वारा तहरीर दिए जाने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।