Varanasi News: इबरत - 11 ने 12 रन से जीता गुदड़ी प्रिमियम लीग (GPL)
Varanasi News: वाराणसी जनपद के चौक थाना क्षेत्र में स्थित दालमण्डी के गुदड़ी मार्केट में नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गुदड़ी प्रिमियम लीग कमेटी के द्वारा कराया गया। जिसमें कई टीमों ने हिस्सा लिया और उन टीमों में इबरत 11 व पियरी 11 के बीच फाइनल मुकाबला हुआ।
जिसमें इबरत 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुये विपक्षी टीम पियरी 11 के सामने 6 विकेट खोकर कुल 39 रन का स्कोर रखा, तो वहीं पियरी 11 ने अपने 6 विकेट खोकर सिर्फ 27 रन ही बना पाई, जिसमें इबरत 11 ने 12 रनो से इस प्रतियोगिता को जीता और विजेता घोषीत हुई।
वहीं इबरत 11 की टीम में तौफिक, इबरत, सलमान, कैफ, अनस, आशु, एहतेशाम ने जबरदस्त बल्लेबाजी व गेंदबाजी की। वहीं मुख्य अतिथि व न्यू बनारस व्यापार समिति के संरक्षक शेख आसिफ व गुदड़ी प्रिमियम लीग कमेटी की ओर से 5100 रूपये का ईनाम व ट्राफी प्रदान कर विजेता टीम इबरत 11 को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।