Varanasi News: थाना प्रभारी चौक की सक्रियता से गुम हुये बुजुर्ग की मिली जानकारी

Varanasi News: दिनांक 26/07/2023 को प्रवीण शाह पुत्र मुल जी शाह निवासी चामुंडा क्लासिक मीरा रोड डीसी मुंबई महाराष्ट्र जो अपने परिजनों के साथ श्री काशी विश्वनाथ दर्शन पूजन एवं भ्रमण के लिए आए हुए थे। जो काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में स्थित भीमाशंकर गेस्ट हाउस में ठहरने हेतु कमरा बुक कराए थे, गेस्ट हाउस में जाते समय अपने परिजनों से बिछड़ गये।
जिसकी सूचना थाना स्थानीय चौक पर उनकी पत्नी निर्मला प्रवीण शाह द्वारा दिया गया। एक वरिष्ठ नागरिक जो पेशे से डाक्टर है। जिनकी उम्र लगभग 78 वर्ष है के गुम हो जाने को गंभीरता से लेते हुए समस्त सोशल मीडिया पर प्रभारी निरीक्षक थाना चौक शिवाकांत मिश्र द्वारा प्रसारित प्रचारित कराया गया व वायरलेस सेट के माध्यम से जनपद के सभी थानों पर सूचना प्रसारित की गई व गुम हुये बुजुर्ग को ढूंढने के
लिये चौक थाना प्रभारी द्वारा काफी प्रयास करते हुये कमाण्ड सेंटर के माध्यम से शहर में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला गया तो जानकारी हुई की गुमशुदा व्यक्ति दिनांक 26/7/2023 को भटकते भटकते मड़ुवाडीह पहुंच गए जहां एक व्यक्ति के सहयोग से होटल रेडियंस कोरिया मे एक कमरा बुक कराकर रात्रि निवास किये तथा दिनांक 27/7/2023 को टोटो के माध्यम से रेलवे स्टेशन कैंट पहुंच गये तथा वहीं
से ट्रेन पकड़ कर अपने गंतव्य महाराष्ट्र चले गये। उनके परिजनों द्वारा गुमशुदा की तलाश में थाना चौक पुलिस द्वारा किए गए प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा किया गया तथा अपने परिजन को पाकर प्रफुल्लित होते हुए कमिश्नरेट पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है।