Varanasi News: वाराणसी में अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का हुआ आयोजन

 
Varanasi News
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi News: अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन (Livrm Film Icon Award-2023) के रूप में वाराणसी के Livm मिनी सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें देश-विदेश से आयी सैकड़ों फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।

इस आयोजन में फिल्म निर्देशन, अभिनय, कथा-पटकथा, निर्माता, निर्देशन, तकनीकी पक्ष के जानकार सहित शहर के पत्रकार एवं फिल्म कलाकार उपस्थित रहे। इस आयोजन के मुख्य केन्द्र बिन्दू रही मॉरिशस से आयी डॉ. होशिला देवी रिसोल रही।

ज्ञात हो कि डॉ. रिसोल मॉरिशस के फिल्म निर्मात्री-निदेशिका, गायिका, सहअभिनेत्री है। जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में तीन विभिन्न श्रेणियों में उनकी फिल्म को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Varanasi News

उनकी फिल्म "दुःख के बाद सुख" फिल्म के लिए एक साथ तीन सर्वश्रेष्ठ प्रथम पुरस्कार प्राप्त की जो इस प्रकार है- सर्वश्रेष्ठ फिल्म, निर्देशिका एवं अभिनेत्री के रूप में प्राप्त की। इस पुरस्कार के लिए डॉ० होशिला देवी रिसोल ने मारिशस के आर्ट एण्ड कल्चर हेरिटेज एवं मारिशस फिल्प डेवलपमेन्ट कॉरपोरेशन को विशेष रूप से आभार प्रकट की है।

जिनके बिना सहयोग से यह कार्य सम्पन्न नहीं हो पाता। इस आयोजन महती भूमिका लीवरम समूह के चेयरमैन रूपेश कुमार गुप्ता एवं एस. जे.डी. बायो साइन्स के प्रबन्ध निदेशक दीपक कुमार मौर्य एवं सुनील कुमार दूबे ने निभाया।

उन्होंने संयुक्त रूप से एक बयान देकर स्पष्ट किया कि ऐसे आयोजन में कोरपोरेट समूह को खुल कर साथ आना चाहिए। जिससे देश-विदेश की संस्कृति में चार चांद लगेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजय यादव ने किया और उन्होंने कहा कि आयोजन से संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है।

Varanasi News

इस आयोजन में प्रसिद्ध युवा फिल्म निर्देशक आलोक कुमार एवं सचिन कश्यप को सम्मानित किया गया। अन्य कई श्रेणी में अपूर्व नारायण, युगल किशोर, इन्जीनियर अशोक यादव, अवध कुमार, आनन्द कुमार राही सहित दर्जनों लोगों को सम्मानित किया गया।

इस आयोजन का धन्यवाद ज्ञापन तनुरत्न ग्लोवल ओवरसीज प्रा. लि. के प्रबन्ध निर्देशक रत्नाकर मिश्रा ने किया। सभा में श्रीमती कंचन गुप्ता, लिशा, स्वंय राज, देवांस, सुनील, कुनाल सहित सैकड़ो लोग भाग लिए।

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News