Varanasi News: अन्तर्राजीय गांजा तस्करों को लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार

 
Varanasi News
Whatsapp Channel Join Now
गांजा तस्करों के पास से 9 किलो अवैध गांजा व चोरी के कुल 4 कीमती मोबाइल फोन को लंका पुलिस ने किया बरामद

Varanasi News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा जनपद में होने वाली चोरी एवं मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त

भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा जीटी रोड पर मल्हिया पुल के ऊपर से दो गांजा तस्करों बादल कुमार महतो पुत्र चुन्नू महतो निवासी ग्राम बाबूपुर पोस्ट व थाना तीन पहाड़ जिला साहिबगंज झारखण्ड व विकास महतो पुत्र जनार्दन महतो निवासी बाबूपुर पोस्ट थाना तीन पहाड़ जिला साहिबगंज झारखण्ड को गिरफ्तार किया गया।

Varanasi News

जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गये तस्करों पर मुअसं. 0018/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना लंका, मुअसं. 0019/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना लंका, मुअसं. 0022/2023 धारा 411, 414 भादवि. थाना जीआरपी, शाहजहाँपुर, उ.प्र., मुअसं. 354/23 धारा 379, 411 आईपीसी थाना लंका, मुअसं. 13/2024 धारा 379, 411आईपीसी थाना लंका दर्ज है।

पकड़े गये अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग मूलतः झारखण्ड के रहने वाले हैं तथा बिहार से गांजा लेकर आते हैं तथा विभिन्न शहरों में बेचते हैं एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ मोबाइल की चोरी करते हैं तथा उसे आते जाते लोगों या ट्रेनों में बेच देते हैं।

Varanasi News

इसी से अपने शौक को पूरा करते हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उनि. सत्येन्द्र कुमार यादव, उनि. प्रशान्त गुप्ता, उनि. रोहित त्रिपाठी, कां. वीरेन्द्र यादव, कां. अमित कुमार शुक्ला, कां. सूरज कुमार, हे.कां. जितेन्द्र सिंह, कां. रवि सिंह यादव, हे.कां. कृष्णा नन्द राय, कां. आशीष तिवारी थाना लंका शामिल रहे।

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News