Varanasi News: लायंस क्लब ने श्रद्धालुओं के लिये दिया व्हीलचेयर और स्ट्रेचर

Varanasi News: धर्म की नगरी काशी में आने वाले श्रद्धालुओं की दिक्कतों को देखते हुए लायंस क्लब ने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को व्हीलचेयर और स्ट्रेचर प्रदान किया है। सोमवार को दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के गोदौलिया पुलिस पिकेट पर एसीपी अवधेश पांडे को लायंस क्लब वाराणसी अर्जुन की ओर से व्हीलचेयर और स्ट्रेचर सौंपा गया।
इस मौके पर एसीपी अवधेश पांडेय ने बताया कि अक्सर होता है कि बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कभी वह चक्कर खाकर गिर जाते हैं तो कभी किसी श्रद्धालु के चलने में दिक्कत होती है।
ऐसे में लायंस क्लब वाराणसी के द्वारा दिए गए, स्ट्रेचर और व्हीलचेयर से श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी। वही इस दौरान बिछड़े हुए श्रद्धालुओं को मिलाने वाले कौशल कुमार मिश्र को 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
इस दौरान वाराणसी पुलिस की ओर से एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पाण्डेय एवं क्लब की ओर से वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बलवीर सिंह बग्गा, रमेश गिनौडिया, अशोक वर्मा, सरदार सुरेंद्र सिंह एवं स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।