Varanasi News: काशीवासियों को भगवान जगन्नाथ देंगे दर्शन, 20 जून से होगा रथयात्रा मेले का आयोजन

 
Varanasi News: Lord Jagannath will give darshan to Kashi residents, Rath Yatra fair will be organized from June 20
Whatsapp Channel Join Now
15 दिन रहते हैं अस्वस्थ, मंदिर के पुजारी करते हैं विशेष सेवा, ज्येष्ट पूर्णिमा से भक्तों को दर्शन नहीं दे रहे भगवान जगन्नाथ,औषधियों के साथ दे रहे काढ़ा

Varanasi News: वाराणसी जनपद के जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ का इन दिनो उपचार चल रहा है। विशेष औषधियों के साथ ठण्डई, गुलाब की पत्ती, सौंफ, बादाम, काली मिर्च का काढ़ा बनाकर दिया जा रहा है। इतना ही नहीं भगवान के भोग में भी परिवर्तन किया गया है।

Varanasi News: Lord Jagannath will give darshan to Kashi residents, Rath Yatra fair will be organized from June 20

इस समय भगवान को सिर्फ मूंग दाल की खिचड़ी व मिष्ठान का भोग लगाया जा रहा है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि ज्येष्ट पूर्णिमा से लेकर आषाढ़ की प्रतिपदा तक भगवान जगन्नाथ भक्तों को दर्शन नहीं देते हैं। ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन से आगामी 15 दिनों तक भगवान अस्वस्थ रहते हैं। इस दौरान मंदिर के पुजारी उनकी विशेष सेवा करते हैं।

Varanasi News: Lord Jagannath will give darshan to Kashi residents, Rath Yatra fair will be organized from June 20

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर मंदिर समिति आवश्यक तैयारी में जुट गई है। भगवान जगन्नाथ स्वस्थ होने के बाद 20 जून को रथ में सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे। इसके लिए उनके रथ को तैयार किया जा रहा है।

Varanasi News: Lord Jagannath will give darshan to Kashi residents, Rath Yatra fair will be organized from June 20

रथ के रंग रोगन के साथ ही अन्य आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है। इसके साथ ही नगर में रथ यात्रा मार्ग की साफ-सफाई का काम भी शुरू कर दिया गया है। अन्य तैयारियों पर भी चर्चा चल रही है।

Varanasi News: Lord Jagannath will give darshan to Kashi residents, Rath Yatra fair will be organized from June 20

आषाढ़ की प्रतिपदा के दिन भगवान को सर्वऔषधि से स्नान कराया जाएगा। विधि विधान से भगवान की पूजा अर्चना के बाद खाजा, बूंदी के साथ महाभोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। प्रतिपदा के एक दिन बाद भगवान रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे और लोगों को दर्शन देंगे।

Varanasi News: Lord Jagannath will give darshan to Kashi residents, Rath Yatra fair will be organized from June 20

भगवान जगन्नाथ को विशेष औषधियों के साथ काढ़ा दिया जा रहा है। मूंग दाल की खिचड़ी व मिष्ठान का भोग लगाया जा रहा है। 20 जून को भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे। रथ यात्रा के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।